Chhattisgarh: कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित हो गई है, बताया जा रहा है कि सीएम के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित की गई है, मंत्री रविंद्र चौबे ने हड़ताली कर्मचारियो से चर्चा की है जिसके बाद उन्होंने हड़ताल वापस ले ली है। बता दें कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बीते 22 अगस्त से हड़ताल पर थे ।
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की अहम बैठक आज रखी गई थी, हड़ताल को लेकर आज ही फैसला होना था। बैठक कल बुलाई गई थी लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हो सका था, चर्चा यह भी थी कि फेडरेशन के लगभग सभी संगठन हड़ताल जारी रखना चाहते थे।
पिछले 12 दिनों से अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन आंदोलन कर रहे थे, सभी शासकीय कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा था। आज मंत्री रविंद्र चौबे ने सीएम भूपेश बघेल से कर्मचारियों को लेकर चर्चा की है जिसके बाद सीएम ने उनकी मांगों पर विचार करने और सम्मान जनक वृद्धि का आश्वासन दिया है।
Social Plugin