छत्तीसगढ़ सेवा पत्रिका की धूम-धाम से मनाई गई द्वितीय वर्षगांठ
SDM पिथौरा श्री राकेश कुमार गोलछा ने छत्तीसगढ़ सेवा के पूरी टीम को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
पिथौरा - छत्तीसगढ़ सेवा पत्रिका का आज धूमधाम से द्वितीय वर्ष गांठ रेस्ट हाऊस पिथौरा में मनाया गया । इस दौरान अतिथिगण श्री राकेश कुमार गोलछा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा एवं तहसीलदार पिथौरा, जनपद सीईओ पिथौरा , श्री आत्माराम यादव नगर पंचायत अध्यक्ष पिथौरा एवं समस्त पत्रकार पिथौरा, डी एस टंडन कोमाखान, छत्तीसगढ जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन के पत्रकार मुन्नीलाल अग्रवाल प्रदेश संगठन सचिव, बलराज नायडू जिला अध्यक्ष, आनंद अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, आकाश अग्रवाल जिला महासचिव, रमेश सिन्हा ब्लॉक उपाध्यक्ष, एवं समस्त पत्रकार पिथौरा, बसना, सरायपाली, महासमुंद, बागबाहरा, गरियाबंद, धमतरी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात सभी ने मिलकर केक काटा।
पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बुंदेली निवासी श्री चंद्रशेखर प्रभाकर ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सितंबर वर्ष 2020 से छत्तीसगढ़ सेवा नाम से पत्रिका का प्रकाशन किया गया। जिसका मूल उद्देश्य केवल मात्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है तथा उक्त पत्रिका को उसका प्रतिसाद भी अच्छा मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ सेवा पत्रिका का द्वितीय वर्षगांठ बहुत ही धूमधाम से पिथौरा रेस्ट हाउस में मनाया गया इस अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर एवं केक काटकर मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार गोलछा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिथौरा ने छत्तीसगढ़ सेवा पत्रिका के प्रधान संपादक श्री चंद्रशेखर प्रभाकर और उनके पूरे टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सेवा मासिक पत्रिका सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का बेहतर काम कर रही है । कार्यक्रम में श्री आत्माराम यादव ने कहा कि हमारे पिथौरा से ही पत्रिका का प्रकाशन हो रहा है यह हमारे नगर के लिए बहुत ही खुशी की बात है । इस कड़ी में कार्यक्रम में पधारे श्री दिनेश दीक्षित ने पत्रकारिता के योगदान के बारे में विस्तार से बताया तथा पिथौरा स्थानीय से 2-2 न्यूज़पेपर का प्रकाशन होने पर खुशी जाहिर करते हूए हिंदी दिवस की सभी को बधाई दी । श्री आकाश अग्रवाल ने भी संबोधन करते हुए उक्त पत्रिका की पूरी टीम को बधाई दी।
छत्तीसगढ़ सेवा पत्रिका के स्टेट हेड श्री रुपानंद सोई ने छत्तीसगढ़ सेवा पत्रिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा आने वाले दिनों में उक्त पत्रिका को सप्ताहिक के रूप में किए जाने की बात कही ।
कार्यक्रम में मंच संचालन श्री संतोष गुप्ता ने किया उन्होंने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथि गण पत्रकार गण एवं सम्मानित नागरिक गणों को हिंदी दिवस के बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथि गणों को श्री चंद्रशेखर प्रभाकर के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। श्री ललित मूखर्जी ने आभार व्यक्त किया ।
उक्त आयोजन में सभी पत्रकार सर्वश्री कैलाश ताण्डे राजिम, रमेश श्रीवास्तव, ताराचंद पटेल, जाकिर कुरेशी, ललित मुखर्जी, गोविंद शर्मा, मुन्नी लाल अग्रवाल, रमेश सिन्हा, गौरव चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष, आनंद अग्रवाल, रवि विधानी प्रेस क्लब सांस्कृतिक मंत्री महासमुंद, बद्री प्रसाद दुबे, रामकुमार अग्रवाल, संतराम कुर्रे, लोकनाथ खुटे, प्रियाशु दीक्षित, किर्ति पाण्डे, देव पटेल, चंदन पाण्डे, सतीश कुमार रायपुर, डिगेश चेलक महासमुंद,बाबूलाल बाघमारे बागबाहरा, नरेश कोसरिय, जय कुमार सारथी सरायपाली ब्लॉक अध्यक्ष, अंजोर यादव, शंकर लहरे, खेलन महिलांगे गरियाबंद, कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा ।
Social Plugin