Ad Code

Responsive Advertisement

महासमुंद : पेंशन प्रकरणों की समीक्षा हेतु बैठक मंगलवार को, कलेक्टर ने किया पिथौरा संग्रहण केंद्र का औचक निरीक्षण, 3 नए छात्रावास भवन निर्माण हेतु 813 लाख रुपये स्वीकृत, अवैध अतिक्रमण पर प्रशासनिक कार्रवाई, तोषगांव के दिलीप प्रधान को मिला मोटराईज्ड ट्रायसायकल

,



पेंशन प्रकरणों की समीक्षा हेतु बैठक मंगलवार को
महासमुंद, 14 जुलाई 2025/ संचालक पेंशन एवं भविष्य निधि रायपुर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से अवगत कराया गया कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा लंबित पेंशन प्रकरणों एवं आपत्तियां वाले पेंशन प्रकरणों की निरंतर समीक्षा की जा रही है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यालय से संबंधित पेंशन प्रकरण जिसमे संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर द्वारा दस्तावेजों की कमियों के कारण (रेगुलर केस/रिवाइज्ड केस) आपत्ति लगाए गए है। उन प्रकरणों में नियमानुसार आपत्ति, दस्तावेजों की कमियों को पूर्ति कर प्रकरण पुनः प्रेषित करें। संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर द्वारा पेंशन भुगतान आदेश जारी किये जा चुके है किन्तु विभागीय जानकारी के अभाव में पेंशन प्रकरण कोषालय स्तर पर लंबित है उक्त प्रकरणों में जानकारी पूर्ण कर पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं। आगामी दो माहों में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण यथाशीघ्र तैयार कर शासन के मंशानुरूप संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर को प्रेषित किए जाने कहा गया है।
समय सीमा बैठक में उक्त पेशन प्रकरणां की समीक्षा की जाएगी। इस हेतु समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी वस्तु स्थिति की जानकारी मंगलवार 15 जुलाई तक जिला कोषालय अधिकारी महासमुंद के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। विभाग से संबंधित पेंशन प्रकरण / आपत्तिकृत पेंशन प्रकरण आभार पोर्टल पर प्रदर्शित है। आभार पोर्टल का अवलोकन कर नियमानुसार निराकरण की कार्यवाही करेंगें। निराकरण में किसी भी प्रकार की समस्या एवं दिक्कत होने की स्थिति में जिला कोषालय अधिकारी महासमुंद से सम्पर्क कर कर सकते है।

कलेक्टर ने किया पिथौरा संग्रहण केंद्र का औचक निरीक्षण
धान उठाव में तेजी लाने के दिए निर्देश, सड़क मरम्मत के भी निर्देश
महासमुंद, 14 जुलाई 2025/ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज पिथौरा स्थित धान संग्रहण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान के भंडारण, सुरक्षा, परिवहन और उठाव की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए धान का शीघ्रता से उठाव सुनिश्चित किया जाए, जिससे धान की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण रखरखाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि धान भीगने या खराब होने की स्थिति में संभावित नुकसान को रोकना सुनिश्चित करें।
मौके पर डीएमओ राठौर ने बताया कि यहां कुल 2 लाख 53 हजार क्विंटल धान का भंडारण किया गया है। जिसमें 50 हजार क्विंटल धान का डी.ओ. (डिलिवरी ऑर्डर) पहले ही कट चुका है, इस पर कलेक्टर ने संबंधित परिवहन एजेंसी और फूड विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस धान का तत्काल उठाव प्रारंभ किया जाए और परिवहन में किसी भी प्रकार की देरी न हो।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संग्रहण केंद्र तक पहुंचने वाले मार्ग की स्थिति देखते हुए कहा कि बरसात में कीचड़ और जलभराव से उठाव कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए सड़क की मरम्मत मुरूम या गिट्टी से शीघ्र की जाए। कलेक्टर ने गोदामों की साफ-सफाई, तिरपाल व्यवस्था, नमी नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधों का भी अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केंद्र में कार्यरत सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाया जाए और उठाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखी जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिवस उठाव की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिथौरा ओंकारेश्वर सिंह, खाद्य अधिकारी अजय यादव, डीएमओ  राठौर एवं नान के अधिकारी उपस्थित रहे।


जिले में 3 नए 100 सीटर छात्रावास भवन निर्माण हेतु 813 लाख रुपये स्वीकृत
कलेक्टर ने दी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति
महासमुंद, 14 जुलाई 2025/ समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत वार्षिक कार्ययोजना 2024-25 के तहत भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड में कुल 03 छात्रावास (100 सीटर) भवन निर्माण के लिए कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा विनय कुमार लंगेह ने 813 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। प्रत्येक भवन की लागत 271 लाख रुपए स्वीकृत किया गया हैं। इनमें छात्रावास डोंगरपाली, मुड़पार एवं करमापटपर शामिल है। उक्त छात्रावास क्रमशः बालक पूर्व माध्यमिक शाला कमरौद, पूर्व माध्यमिक शाला नर्रा एवं पूर्व माध्यमिक शाला लमकेनी से सम्बद्ध होगा। प्रथम किस्त के रूप में 40 प्रतिशत की राशि तीन करोड़ पच्चीस लाख बीस हजार रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति लोक निर्माण विभाग महासमुंद को निर्माण कार्य हेतु प्रदान की गई है।
कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा  विनय कुमार लंगेह ने छात्रावास भवन निर्माण के लिए राज्य स्तर से प्रदत्त मानक प्राक्कलन, ड्राइंग व डिज़ाइन के अनुसार स्थल की स्थिति के अनुरूप विस्तृत प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देश दिए है। निर्माण कार्य में भवन, आंतरिक-बाह्य विद्युतीकरण, शौचालय, वर्षा जल संरक्षण, बाउंड्रीवाल, एप्रोच रोड, वर्क चार्ज कंटिजेंसी व एस्केलेशन शामिल रहेंगे। तड़ित चालक लगाना अनिवार्य होगा। निर्माण कार्य की गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा हर माह की 10 तारीख तक कार्य प्रगति रिपोर्ट जिला परियोजना कार्यालय को भेजने निर्देशित किया है। कार्यादेश जारी होने के बाद 9 माह के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। निर्माण स्थल पर सूचना बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य होगा।

अवैध अतिक्रमण पर प्रशासनिक कार्रवाई, खैरा में शासकीय भूमि को कराया गया मुक्त
महासमुंद, 14 जुलाई 2025/ ग्राम पंचायत खैरा में ग्राम सभा के प्रस्ताव पर आज शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार महासमुंद जुगल पटेल एवं मोहित अमिला के नेतृत्व में यह कार्रवाई ग्राम पंचायत के सरपंच प्रांशु चंद्राकर, राजस्व विभाग तथा पंचगण एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में हुई।
तहसीलदार ने बताया कि गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा शासकीय भूमि जैसे आंगनाबड़ी मैदान, तालाब पार, गौठान, (बड़े झाड़़ के जंगल) और अन्य शासकीय भूमि पर अवैध रूप से मकान निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा था। जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा तीन-तीन बार नोटिस दिया गया। बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। अतः उक्त भूमि पर कब्जा हटाने हेतु प्रशासन द्वारा आज संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया।
इस कार्रवाई में सरपंच, पंचगण, हल्का पटवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। तहसीलदार पटेल ने इस दौरान ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि ग्राम पंचायत के मंशानुरूप अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तोषगांव के दिलीप प्रधान को मिला मोटराईज्ड ट्रायसायकल
महासमुंद, 14 जुलाई 2025/ राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिले में 08 मई से 31 मई 2025 तक समाधान शिविरों का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम तोषगांव निवासी दिलीप प्रधान ने समाधान शिविर में मोटराईज्ड ट्रायसायकल की मांग की थी।
दिलीप प्रधान के आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विकासखण्ड सरायपाली द्वारा आवश्यक दस्तावेज जनपद पंचायत में जमा करने के निर्देश दिए गए थे। आवेदक द्वारा निर्धारित दस्तावेज जमा करने के पश्चात आज सोमवार 14 जुलाई को समाज कल्याण विभाग महासमुन्द द्वारा उन्हें मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय की गई। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने  दिलीप प्रधान को ट्रायसायकल की चाबी सौंपी। ट्रायसायकल प्राप्त कर दिलीप प्रधान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement