AAP आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव की बुनियादी तैयारियां तेज कर दी हैं। आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा सोमवार को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। अगले 10 दिनों तक वे प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। पंजाब कोटे से आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक भी यहां पहुंच रहे हैं। संदीप पाठक छत्तीसगढ़ के ही मूल निवासी हैं।
(News Credit by Bhaskar News)
आप के प्रदेश सह संयोजक सूरज उपाध्याय और प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने बताया, पार्टी इस महीने में कई राजनीतिक कार्यक्रम करने जा रही है। 11 अप्रैल को पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा यहां पहुंच रहे हैं। अगले 10 दिनों तक वे प्रदेश में उन जिलों का दौरा करेंगे जहां सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं। संजीव झा ऐसे लाेगाें को आप में प्रवेश कराएंगे।
राज्यसभा सांसद संदीप पाठक 17 अप्रैल को रायपुर पहुंचेंगे। उनके साथ छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी गोपाल राय भी आएंगे। दोनों नेता रायपुर में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। दावा किया जा रहा है, उस दिन प्रदेश की राजनीति से जुड़े कुछ बड़े नाम आम आदमी पार्टी की में प्रवेश कर सकते हैं।
Social Plugin