(News Credit by Janta se rishta)
रायपुर : Chhattisgarh राज्य में रविवार को कोरोना (Corona) के एक भी मरीज नहीं मिले। प्रदेश में लगातार संक्रमण के कम होते मामलों के बीच पहल बार ऐसा मौका आया है, जब केस की संख्या शून्य रही। वहीं 1665 सैंपल जांच के साथ ही पाजिटिविटी दर भी शून्य प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 12 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं राज्यभर में कुल 47 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। राज्य कोरोना नियंत्रण अभियान के नोडल अधिकारी डाक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि कोरोना की शुरुआत के बाद यह पहला मौका आया है, जब संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। बता दें वर्ष 2022 में तीसरी लहर के बीच फरवरी के बाद लगातार संक्रमण के मामले कम होते गए। अप्रैल माह में यह दहाई के आंकड़ों तक सिमट गया। वहीं मौत के मामले भी न के बराबर सामने आए।
Social Plugin