Chhattisgarh : रायपुर आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज के लिए सर्वर की समस्या के कारण तीसरे दिन भी परेशानी रही। इधर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा मामला संज्ञान में लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आए। विभाग ने अस्पतालों को निर्देश जारी किया कि सर्वर समस्या के दौरान आयुष्मान कार्ड की एंट्री न होने पर भी मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जाए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि सर्वर की समस्या के दौरान डायरी में जानकारी लिखकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जावे। सर्वर ठीक होने पर एंट्री किया जा सकेगा। वहीं यह भी कहा गया है कि सर्वर के चलते जिन मरीजों को दो-तीन दिनों में आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं मिल सका है। डीकेएस अस्पताल के पीछे पुराना नर्सेस हास्टल स्थित आयुष्मान कार्यालय में आकर शिकायत कर सकते हैं। अन्य जिलों के पीड़ित अपने-अपने जिले में शिकायत कर सकते हैं। समस्या का निराकरण किया जाएगा।
(News Credit by Janta se rishta)
Social Plugin