सरकार पंचायत सचिव को कर रही अनदेखा
पिथौरा पंचायत सचिव संघ ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव को शासन की तरफ से नियमित नहीं किया गया है. जिसको लेकर पंचायत सचिवों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. कोरोना काल में कई पंचायत सचिवों की कोरोना से मौत हो गई. उनके परिवार को शासन द्वारा किसी प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की गई जिसको लेकर भी पंचायत सचिवों में भारी आक्रोश देखी जा रही है ।
कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर की लोगों की सेवा
Pithora Block पंचायत सचिव संघ के सीताराम पटेल, सत्यानंद बांक, मुरलीधर साव, वृन्दावन विश्वकर्मा, परमेश्वर चतुर्वेदी, दिनेश कोसरिया, चिरंजीव मांझी, दयानंद यादव, सूनील प्रधान सरायपाली, विरेंद्र यादव, यशवत डडसेना, उमाशंकर भोई का एक स्वर में कहना है कि, कोरोना काल के दौरान पंचायत सचिवों ने अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार का साथ दिया. राज्य सरकार की तरफ से कोरोना टीकाकरण अभियान में सौ फीसदी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पंचायत सचिव संघ ने अपना योगदान दिया. इसके अलावा सरकार की कई योजनाओं को धरातल पर सफल बनाने के काम में पंचायत सचिव संघ मदद करता है. लेकिन सरकार की तरफ से हमेशा उपेक्षा की जा रही है । .
Social Plugin