रायपुर : देश में पहली बार गोधन से बने ब्रीफकेस में बजट पेश होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राज्य का बजट पेश करेंगे। छत्तीसगढ़ बजट के बैग में भी गोधन_न्याय_योजना का प्रभाव दिखा। मां लक्ष्मी के प्रतीक के तौर पर गोधन मय ब्रीफकेस को विशेष रूप से तैयार किया गया है. सीम भूपेश बघेल का ट्वीट - छत्तीसगढ़ में प्रत्येक वर्ग को "न्याय" सुनिश्चित करने की यात्रा को जारी रखने के लिए आज बजट प्रस्तुत करूँगा। यह नवा छत्तीसगढ़ का जनहितकारी बजट होगा। आप इसे मेरे Facebook पेज पर 12:30 PM से लाइव भी देख सकते हैं। 🔴 LIVE: https://facebook.com/BhupeshBaghelCG/…
(News Credit by Janta se rishta)
Social Plugin