महासमुंद : जिले के नेशनल हाइवे 53 पर बुधवार को सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई , हादसा पिथौरा थाना इलाके के टप्पासेवैया गुरुद्वारा के सामने हुआ है. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, घटना नेशनल हाइवे 53 टप्पासेवैया के बीच चौक में हुई जिसके कारण ट्रक में लोड खनिज मटेरियल सड़क पर बिखर गई , यातायात बाधित न हो इसके लिए पिथौरा पुलिस ने तत्परता से जेसीबी एवं ट्रेक्टर से उक्त सड़क पर बिखरे खनिज मटेरियल को हटाया . घटना स्थल नेशनल हाइवे 53 टप्पासेवैया से पिथौरा की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग है. उक्त घटना के समय कोई मौजूद नहीं थे जिसके कारण किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई .
आपको बता दें उक्त घटना स्थल ब्लाइंड स्पॉट है . सडक के बीचों बीच बने डीवायडर में पौधे लगा दिये गए हैं हल्का सा मोड़ है जिसके कारण उक्त चौक में सड़क पार करते समय पौधे के कारण ठीक से दिखाई नहीं देता है और आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं .

Social Plugin