Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : धान मंडी में भारी गड़बड़ी , समिति प्रबंधक के खिलाफ होगी एफआईआर दर्ज




सहकारी समिति घोंच, बढ़ईपाली में कलेक्टर का औचक निरीक्षण

अनियमितताओं पर समिति प्रबंधक को निलंबित करने और एफआईआर के निर्देश

धान खरीदी के अंतिम दिनों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

महासमुंद : कलेक्टर विनय लंगेह ने आज प्राथमिक कृषि एवं साख सहकारी समिति घोंच एवं बढ़ईपाली विकासखंड पिथौरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। जांच में पुराने रबी फसल के धान को खपाने, गुणवत्ता विहीन धान की खरीदी तथा तौलाई में गड़बड़ी किए जाने के तथ्य सामने आए।

कलेक्टर लंगेह ने उक्त अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए समिति प्रबंधक को तत्काल निलंबित करने तथा संबंधित प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि धान खरीदी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही, भ्रष्टाचार अथवा अनियमितता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम पिथौरा बजरंग वर्मा, खाद्य अधिकारी अजय यादव एवं जिला विपणन अधिकारी आशुतोष कोसरिया उपस्थित रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों में सतत निगरानी रखने तथा शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर लंगेह ने दोनों केन्द्रों में समिति प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि धान खरीदी की अवधि समाप्त होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में छोटे एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता देते हुए धान खरीदी सुनिश्चित की जाए। जिन किसानों का टोकन कट गया है, लेकिन अभी तक धान का विक्रय नहीं किया गया है, ऐसे खातों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें। अंतिम दिनों में अवैध धान विक्रय पर कड़ी निगरानी रखते हुए सतर्कता बरतें। किसी भी आशंका की स्थिति में नोडल अधिकारी को अवगत कराएं एवं सत्यापन के पश्चात ही धान का विक्रय करें। जिन किसानों का धान बिक गया है और रकबा बाकि हैं, उन्हें रकबा समर्पण के लिए प्रोत्साहित करें।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement