Ad Code

Responsive Advertisement

Fake or Real Note : आपके हाथ आया 100, 200, 500 और 2000 रुपए का नोट असली है या नकली, ऐसे करें पहचान



Fake or Real Note: आजकल मार्केट में धड़ल्ले से नकली नोट (Fake Note) खपाए जा रहे हैं, आपके हाथ भी नकली नोट आता है तो जानकारी के अभाव में उसे आप पहचान नहीं पाते हैं, आप ये नोट दूसरे को देते है, यदि उसने भी नहीं पहचाना तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन उसने पहचान (Identify) लिया कि नोट नकली है तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं

(News Credit by Patrika) 

Fake or Real Note: 10, 20, 50 व 100 रुपए का नोट नकली हो तो व्यक्ति नुकसान सहन कर लेता है लेकिन यदि 500 या 2000 का नोट नकली (Fake) निकल जाए तो वह परेशान हो जाता है, वह यह सोचने लगता है कि किसने ये नोट उसे पकड़ा दिया। ऐसे में उसे नुकसान तो होता ही है साथ ही यदि बैंक में ये नोट आप जमा करते पकड़े गए तो आप पुलिस के लफड़े में भी पड़ सकते हैं। इसलिए किसी से 100, 200, 500 व 2000 रुपए के नोट लेते समय सावधानी (Careful) रखें, उसे चेक कर लें कि कहीं यह नकली तो नहीं। आप नकली या असली नोट (Fake or Real Note) चेक तभी कर पाएंगे जब आपको इसकी जानकारी होगी। हम आपको असली-नकली नोट के बीच का फर्क बताने जा रहे हैं जिससे आप परेशानी से बच सकते हैं-

नोटों की सिक्योरिटी (Security) को लेकर आरबीआई लोगों को सतर्क करती रहती है। यदि आपको असली-नकली नोट की पहचान करनी है तो यह जान लें कि 200, 500 और 2000 रुपये के नोट पर यह मूल्य एक रंग बदलने वाली स्याही से लिखा होता है। जब नोट को समतल रखा जाता है तो इन अंकों का रंग हरा दिखाई देता है, लेकिन जब इन्हें थोड़ा घुमाया जाए तो यह नीले रंग में बदल जाता है।

नोट को किसी लाइट के सामने रखने पर यहां 200, 500 या 2000 लिखा दिखता है। 100 रुपये या उससे अधिक मूल्य वाले नोट पर महात्मा गांधी का चित्र, रिजर्व बैंक (RBI) की सील, गारंटी और प्रॉमिस क्लॉज, अशोक स्तंभ, आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर और दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए आइडेंटिफिकेशन मार्क इंटैग्लियो में प्रिंटेड होते हैं।

IMAGE CREDIT: How to identify fake or real note

ऐसे करें 100 के नोट की पहचान

100 रुपए के नकली नोट मार्केट में आसानी से खपाए जा रहे हैं। यदि आपके हाथ भी 100 रुपए का नकली नोट आ गया है तो उसकी पहचान करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप नोट के सामने वाले दोनों हिस्से पर देवनागरी लिपि में 100 लिखा देखें, साथ ही महात्मा गांधी की फोटो लगी होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं है तो समझ जाएं कि यह नकली है। इसके अलावा नोट पर देखें कि आरबीआई, भारत, इंडिया और 100 छोटे अक्षरों में लिखा है या नहीं।

ऐसे करें 200, 500 व 2000 रुपए के असली नोट की पहचान
यदि आपके पास 200, 500 या 2000 का नोट है तो आप इसकी असलीयत की ऐसे पहचान कर सकते हैं। इन तीनों तरह के नोट को किसी लाइट के सामने रखने पर 200, 500 या 2000 लिखा दिखेगा। वहीं 45 डिग्री के कोण पर नोट को रखने पर देवनागरी में यही संख्या लिखी दिखेगी।
नोट को हल्का मोडऩे पर सिक्योरिटी धागे का रंग हरा से नीला हो जाएगा। इन तीन प्रकार के नोट में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई (RBI) का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट कर दिया गया है। यहां महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी है।
यह पुराने 500 रुपए के नोट से इसे अलग करता है। 200, 500 व 2000 रुपए के नोट में छपाई का साल, सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल और स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट किया दिखाई देगा।


Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement