Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh News : पिथौरा क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब, पुलिस मौन, प्रशासन बेखबर… शराब बिक्री पर खुला आफर 100 रूपये में 3 पौवा शराब , एक उबला अण्डा फ्री

 


पिथौरा क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब, पुलिस मौन, प्रशासन बेखबर…
खुला आफर 100 रूपये में 3 पौवा शराब , एक उबला अण्डा फ्री

रूपानंद सोई, पिथौरा  94242-43631 

CG News : पिथौरा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री खुलेआम जारी है। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद पुलिस एवं आबकारी विभाग की निष्क्रियता से लोगों में आक्रोश है।

CG News : ग्राम पंचायत किशनपुर, गोपालपुर, मेमरा, पाटनदादर में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। ग्राम मेमरा में मुख्य सड़क के  किनारे एक व्यक्ति के द्वारा लंबे समय से बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री एवं नेशनल हाइवे में चल रहे ट्रकों के ड्रायवरों के साथ मिलकर डिजल चोरी कर बेचे जाने की खबर है । जो पुरे क्षेत्र में चर्चित है लेकिन पुलिस के खुपिया तंत्र (LIB) को आजतक भनक तक नहीं लगी या जान बुझकर मौन है । 


शराब बिक्री पर शानदार आफर   
ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम मेमरा के उक्त अवैध कारोबारी के यहां बकायदा शराब के बिक्री पर आफर चालू है । पहले 50 रूपये में एक पौवा शराब बेचा करता था । अब 100 रूपये में तीन पौवा शराब,  साथ में एक उबला अण्डा फ्री है। जिसके कारण मदिरा प्रेमियों में उत्साह बताया जा रहा है शराब भी सस्ती साथ में एक उबला अण्डा भी ये स्कीम क्षेत्र में खुब चर्चा है ।
 

किशनपुर में घर में बेचते हैं अंग्रेजी शराब एवं बियर के साथ चखना
यहां के ग्रामीणों के बताऐ अनुसार ग्राम किशनपुर में अवैध शराब के कारोबार में पांच परिवार कई बरसों से लिप्त हैं । लिखित शिकायत करने पर भी इनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती, ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को गोपनीय सूचना दिये जाने पर कार्यवाही करने के बजाय सूचनादाता की पहचान उजागर कर दी जाती है । अवैध शराब कारोबारियों को ही सूचनादाता की पहचान बता दी जाती है । गांव के नाला किनारे तथा खेत में इनका शराब बनाने का फैक्ट्री चलने की खबर है । साथ में ये अपने घरों मे भी देशी-अंग्रेजी शराब एवं बियर खुले आम बिक्री करते हैं ।  साथ में चखना सेंटर भी चलाते हैं जिसके कारण यहां की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है। 

इस मामले में ग्राम पंचायत किशनपुर के सरपंच रिबिकांति बरिहा के पति संजय बरिहा ने बताया की ग्राम किशनपुर में अवैध शराब का काम जोरों पर चल रहा है ऐसी गांव में चर्चा है । लेकिन उक्त अवैध शराब बिक्री पर  सरपंच रिबिकांति बरिहा  किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं चाहती ऐसा सरपंच पति संजय बरिहा का कहना है।
  
स्कूल के पीछे अवैध शराब की बिक्री 
मिली जानकारी अनुसार ग्राम गोपालपुर के हाई स्कूल के पीछे खुले आम अवैध शराब का कारोबार चलता है । यहां के एक ग्रामीण ने नाम की खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया की ये शराब कारोबारी का पहुंच उपर तक है । इसलिए इसके खिलाफ कहीं भी शिकायत करने पर कार्यवाही नहीं होती है और बेखौफ शराब बनाकर भारी मात्रा में बिक्री किया जाता है। जिसके कारण यहां लोग शराब की नशे में किसी से भी लडाई झगडा करना आम बात है ।

अवैध शराब कारोबारियों पर होगी जुर्माना 
ग्राम पाटनदादर में दो माह पहले कुछ लोगों के द्वारा दुसरे के खेत में भारी मात्रा में शराब बनाते पुलिस ने उन्हे रंगे हाथ पकडा । शराब बनाने वालों ने पकडाने के बाद ग्रामीणों के मौजुदगी में बताया की वे शराब गोपालपुर के एक व्यक्ति के लिए बना रहे थे वो व्यक्ति अवैध शराब कारोबार का ठेकेदार है । लेकिन इतने बडे मामले में भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई । यहां के उप सरपंच कृष्ण कुमार नायक ने  बताया कि ग्रामीण बैठक में तय की गई है जो व्यक्ति शराब बनाते एवं बेचते हुए पकडा जायेगा उसे 10 हजार रूपये गांव की तरफ से दण्डित किये जाने का निर्णय ली गई है । फिर भी यहां शराब बनाने एवं बेचने का काम जारी है । 


Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement