Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : जांच पूरी होने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीण नाराज, 25 को करेंगे सीएम हाउस का घेराव , 1 करोड 40 लाख का पंचायत में नहीं है कोई लेखाजोखा

जांच पूरी होने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीण नाराज  

25 को करेंगे सीएम हाउस का घेराव  

1 करोड 40 लाख का पंचायत में नहीं है कोई लेखाजोखा , कई निर्माण कार्य अधुरा 

रूपानंद सोई 94242-43631 

महासमुंद :  वि.ख. पिथौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के भूतपूर्व सरपंच श्रीमती अहिल्या बरिहा के कार्यकाल में हुई गडबडी की शिकायत दिनांक 08/05/2025 को कलेक्टर महासमुंद के समक्ष ग्रामीणों के द्वारा की गई थी । उक्त शिकायत पर दिनांक 09/09/2025 से 11/09/2025 तक जांच अधिकारियों के द्वारा जांच की गई । उक्त जांच में वर्ष 2023-24 में सांसद निधि के तहत पुलिया निर्माण एवं वर्ष 2024-25 में सांसद निधि के तहत नाली निर्माण वार्ड क्र. 06 एवं वार्ड क्र 08, तथा पुलिया निर्माण का कार्य मौके पर अधुरा पाया गया है ।

इसी तरह भूतपूर्व सरपंच श्रीमती अहिल्या बरिहा के कार्यकाल में वर्षवार किये गये कार्यों का कूल 1 करोड, 39 लाख, 26 हजार, 93 रूपये का बिल व्हाउचर ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में उपलब्ध नहीं है जो इस प्रकार है -


क्र.

  वित्तीय वर्ष

    राशि

        रिमार्क

1.

2020 -21

27885.00

          

2.

 2021-22

229640.00

 

3.

2022-23 

4664600.00

सामान्य केशबुक

4.

2022-23

379800.00

15वें वित्त केशबुक

5.

2023-24

3263725.00

सामान्य केशबुक

6.

2023-24

932450.00

15वें वित्त केशबुक

7.

2024-25

2072393.00

सामान्य केशबुक

8.

2024-25

2355600.00

15वें वित्त केशबुक

योग -  1 करोड, 39 लाख, 26 हजार, 93 रूपये

ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के भूतपूर्व सरपंच श्रीमती अहिल्या बरिहा एवं सचिव हजारी लाल कैवर्त के द्वारा  निर्माण कार्यों को आजतक पूरा नहीं किया गया  । तथा 1 करोड, 39 लाख, 26 हजार, 93 रूपये का व्यय प्रमाणक उपलब्ध नहीं है इसी तरह भारी भ्रष्टचार किया जाना प्रमाणित हो जाने के बाद भी जिला पंचायत महासमुंद सीईओ के द्वारा जानबुझकर दोषियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किये जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं । ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर दोषि एवं जिम्मेदारों के खिलाफ दिनांक 24/11/2025 तक दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग की है । अगर कार्यवाही नहीं की जाती है तो  दिनांक 25/11/2025 को  ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री निवास रायपुर का घेराव करने की चेतावनी दी है । 

 

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement