पिथौरा टैक्सी स्टैण्ड |
पिथौरा में यहां बिराजे गणपतिबप्पा की झलक बेहद मनमोहक है , आज है ५६ भोग का कार्यक्रम
रूपानंद सोई 94242-43631
पिथौरा : लोग हर साल बेसब्री से गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025) की इंतजार करते हैं। यह वह पल है, जब गणपतिबप्पा अपने भक्तों से मिलने खुद उनके घर आते हैं। यह हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे दस दिनों तक मनाया जाता है। देशभर में इस पर्व की खास धूमधाम देखने को मिलती है।
खासकर इस साल पिथौरा में इसकी अलग ही रौनक देखने को मिल रही है। यहां पर कई सारे गणेश पंडाल लगाए गये हैं, लेकिन पिथौरा टेक्सी स्टैण्ड में विराजे भव्य गणेश जी की झलक बेहद मनमोहक है । प्रतिमा की भव्यता देखने वालों का मन मोह लेती है ।
इसी तरह प्रीत मेडिकल के बाजु, पराग स्वीट के बाजु , मंदिर चौक, रावणभाठा पारा, रानीसागर पारा तथा सांई मंदिर में बिराजे भगवान गणपति आकर्षक का केंद्र बना हुआ है ।
हर साल की तरह मंदिर चौक में आज 56 भोग का प्रसाद लगेगा।
Social Plugin