Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : पिथौरा में लोगों से कई करोड की ठगी , ऐप डाउनलोड कराकर निवेश कराया, फिर विड्रॉल हुआ बंद , लोग परेशान

 


पिथौरा में लोगों से करोडों रूपये की ठगी - ऐप डाउनलोड कराकर निवेश कराया, फिर विड्रॉल हुआ बंद, लोग परेशान  

रूपानंद सोई  94242-43631 

महासमुंद जिले के पिथौरा में कई गांवों के लोग ज्यादा रिटर्न की लालच में करोडों रुपए की ठगी का शिकार हो गए। यह ठगी npin ऐप के जरिए की गई। ऐप इंस्टॉल कर लोगों ने कुछ हजार से लेकर लाखों रूपये तक निवेश कर दिए। 

लोगों के लाखों-करोड़ों रुपए फंसने के बाद ऐप से पैसे की निकासी (विड्रॉल) बंद कर दी गई। इस मामले में फिलहाल पुलिस में किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है ।  ठगी का आंकड़ा करोडों रूपये हो सकता है।  ऐप डाउनलोड कराकर ठगी की गई है।

लोगों ने जो ऐप डाउनलोड किया है, वह अब भी मोबाइल पर मौजूद है। उनके वॉलेट में पैसा भी दिखा रहा है, लेकिन विड्रॉल नहीं हो रहा है। विड्रॉल करने पर अमाउंट बैंक खाते में नहीं आ रहा।

ऐप में रूपये निवेश करने से , रोज रुपए रिटर्न आते थे । अन्य व्यक्ति को लिंक भेजकर उसे ऐप डाउनलोड करा कर रूपये निवेश कराने से मोटी रकम कमीशन भी मिलता था । इस तरह धीरे-धीरे पिथौरा एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इस ऐप के माध्यम से निवेश करने लगे ।
 
पिथौरा में एक व्यवसायी एवं सरकारी अस्पताल के कर्मचारी के द्वारा इस ऐप का खूब प्रचार -प्रसार किया गया । कुछ दिन बाद पिथौरा के सरकारी अस्पताल के ठिक सामने बकायदा इसका दफ्तर भी खोला गया । इस दफ्तर में निवेश करने वालों की हुजुम लगा रहता था । शुरू में पैसे कुछ महिनों तक रूपये खाते में जरूर आए जिसके झांसे में निवेशकों की संख्या दिन ब दिन इजाफा होते गया । कुछ दिन बाद ऐप की ओर से तकनीकी खामी बताकर सभी तरह की निकासी (वि़ड्रॉल) बंद कर दी गई।

जैसे ही ऐप से पैसे की निकासी (विड्रॉल) बंद हुई फिलहाल दफ्तर भी बंद कर दी गई है । 

मिली जानकारी के मुताबिक, npin ऐप में  किसान से लेकर जिले के अनेक पत्रकार , शिक्षक, पुलिस और ज्यादातर मजदुर शामिल हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि SP कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों ने भी निवेश किया है। हालांकि, वे अभी कोई सामने नहीं आए हैं।


PM आवास की राशि भी जमा कराई
गांव के लोगों ने ज्यादा रिटर्न की लालच में PM आवास के लिए मिली रकम भी निवेश कर दी। यहां तक कि लोग अपने घर के सोने चांदी की जेवर तथा मोटर साइकल तक को गिरवी रखकर बड़ी रकम ऐप में लगा दी। अब ऐप बंद होने से लोग परेशान हैं। 

साइबर क्राइम होने पर यहां करें शिकायत 
अगर आपको ऐसी ही कोई कॉल या मैसेज आता है, जिसमें आपको पैसे की मांग की जाती है और आप ठगी के शिकार हुए हैं तो इसकी नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत जरूर करें। सरकार ने साइबर और ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिए संचार साथी वेबसाइट पर ‘चक्षु पोर्टल’ लॉन्च किया है।

इसके अलावा http://www.cybercrime.gov.in पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement