आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महतारी वंदन की हितग्राहियों ने सैनिकों के लिए भेजी राखी
पिथौरा : 09 अगस्त को होने वाले रक्षाबंधन एक ऐतिहासिक हो जा रहा है देश के कोने-कोने से स्कूल के छात्र , आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं गांव के अनेक महिलाओं के द्वारा सैनिकों के लिए राखी भेजी जा रही हैं इसी कडी में छत्तीसगढ जिला महासमुंद के महिला बाल विकास पिथौरा से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और महतारी वंदन योजना की लाभार्थीयों ने अपने हाथों से राखियां बनाकर देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर सैनिकों को भेजी हैं।
इन राखियों के साथ-साथ बहनों ने पत्र भी भेजे हैं, जिनमें उन्होंने अपने वीर सैनिक भाइयों के प्रति प्यार, सम्मान और आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि इस रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जब देश के कोने-कोने से राखियां जाएंगी, तब पिथौरा की ये राखियां सैनिकों के लिए विशेष होंगी। क्योंकि इनमें न सिर्फ धागा है, बल्कि की माताओं एवं बहनों का सच्चा स्नेह और सम्मान से ओतप्रोत है।
पिथौरा से सटा हुआ टप्पासेवैया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रभा यादव ने बताया कि यह सिर्फ एक राखी नहीं, बल्कि उस भरोसे का धागा है जो हमें अपने सैनिक भाइयों से जोड़ता है। अन्य कार्यकर्ताओं एवंं सहायिकाओं ने कहा कि रक्षाबंधन केवल घर में नहीं, बल्कि सीमाओं पर तैनात जवानों के साथ भी मनाया जाना चाहिए, क्योंकि वही असली रक्षक हैं। जब सैनिकों की कलाई पर यह राखी बंधेगी, तो वे भी खुद को अपने परिवार से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र अब सिर्फ बच्चों की देखभाल का स्थान नहीं, बल्कि समाज में संवेदनशीलता, देश-प्रेम और संस्कारों का केंद्र बनते जा रहा है।

Social Plugin