Ad Code

Chhattisgarh Sirpur Mahotsav 2026 : सिरपुर महोत्सव की अंतिम तैयारी जोरों पर, तीन दिन में 36 सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वादिष्ट व्यंजनों का लगेगा स्टॉल


सिरपुर महोत्सव की अंतिम तैयारी जोरों पर

105×350 फीट का भव्य डोम हो रहा तैयार, तीन दिन में 36 सांस्कृतिक कार्यक्रम

देशी कलाकारों की प्रस्तुति, विदेशी मेहमानों की मौजूदगी से बढ़ेगा वैभव

महासमुंद : प्रदेश के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर स्थल सिरपुर में 1, 2 और 3 फरवरी को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तत्परता से जुटा हुआ है।

महोत्सव स्थल पर 105×350 फीट के विशाल डोम का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है, वहीं कलाकारों के लिए 60×30 फीट का भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। तीन दिनों में कुल 36 सांस्कृतिक, कला एवं मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें देशभर के नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस अवसर पर प्रतिदिन महानदी आरती का आयोजन किया जाएगा।

इंडियन आइडल फेम कलाकार देंगे रंगारंग प्रस्तुतियां
इस वर्ष सिरपुर महोत्सव में बाबा हंसराज रघुवंशी, बालीवुड प्लेबैक सिंगर मिथ ब्रदर्स, इंडियन आइडल फेम 10 के नितिन कुमार, इंडियन आइडल फेम 12 के नचिकेत लेले एवं वैशाली रायकवार अपनी गायन प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। साथ ही देशी कलाकारों और विदेशी मेहमानों की सहभागिता से महोत्सव का आकर्षण और बढ़ेगा।

लजीज व्यंजनों का फूड कोर्ट, 15 विभागीय स्टॉल
महोत्सव में आगंतुकों के लिए स्थानीय एवं पारंपरिक व्यंजनों से सजा फूड कोर्ट भी लगाया जाएगा, जहां क्षेत्र के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया जा सकेगा। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने हेतु 15 विभागीय स्टॉल भी स्थापित किए जाएंगे।

कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण
महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने आज शाम कलेक्टर विनय लंगेह ने प्रशासनिक टीम के साथ सिरपुर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान साडा के सीईओ धम्म शील गणवीर, जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि साहू, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अक्षा गुप्ता, तहसीलदार, सरपंच श्रीमती पुष्पा माली सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है।

Ad code

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement