सरायपाली में बालोदिया राइस मिल पर कार्रवाई, सील किया गया
भौतिक सत्यापन में 61,203 बोरा धान की कमी पाई गई थी
महासमुंद : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में राइस मिलों का भौतिक सत्यापन सतत जारी है। इसी क्रम में आज सरायपाली में बालोदिया राइस मिल को सील कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि भौतिक सत्यापन के दौरान राइस मिल में 61,203 बोरा धान की कमी पाई गई थी। यह कार्रवाई संयुक्त टीम द्वारा जनवरी को की गई, जिसमें मिल के भौतिक सत्यापन के दौरान निर्धारित स्टॉक के अनुरूप धान उपलब्ध नहीं मिला।
यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुपमा आनंद के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा की गई थी, जिसमें मिल के भौतिक सत्यापन के दौरान निर्धारित स्टॉक के अनुरूप धान की उपलब्धता में अंतर पाई गई। जांच के दौरान राइस मिल में कुल धान 37759.6 क्विंटल ( 94399 बोरा) एवं 2328 क्विंटल चावल (4656 बोरा) का लेखा-जोखा भी जांच के दायरे में रहा। अनियमितता पाए जाने पर प्रशासन ने मिल में उपलब्ध समस्त स्टॉक को जब्त कर लिया एवं आज मिल को सील किया गया है। आज कार्रवाई के दौरान तहसीलदार श्रीधर पंडा, खाद्य विभाग, मंडी एवं संबंधित अधिकारियों की टीम मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा मामले की विस्तृत जांच तथा नियमों के तहत यह कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है जिले में कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर धान के अवैध परिवहन, संग्रहण और बिक्री पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
Social Plugin