Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश जन चौपाल में प्राप्त हुए 39 आवेदन




कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश

जन चौपाल में प्राप्त हुए 39 आवेदन

महासमुंद : हर मंगलवार को आयोजित जन चौपाल में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से लोग अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। जन चौपाल में लोगों ने कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह से एक-एक कर मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी मांगे व समस्याएं रखी। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जन चौपाल में महासमुंद मालीडीह निवासी श्री रामाधार खैरवार, श्री नंदू खैरवार एवं श्री दशरू खैरवार ने पीएम सम्मान निधि की राशि दिलाने, महासमुंद की श्रीमती सुरोषे राउत ने प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम जुड़वाने कलेक्टर को आवेदन सौंपे। इसी तरह बागबाहरा कसहीबाहरा के श्री कृपाल सिंह एवं ग्राम बावनकेरा के श्री संतोष कुमार यादव ने ने भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि दिलाने, पिथौरा डोंगरीपली के निवासी श्री सुदर्शन ने भूमि व्यवस्थापन के लिए, ग्राम झलप के श्री हेमंत ध्रुव ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, प्लेसमेंट कंपनी इगल हंटर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मदिरा दुकानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को 2 माह का वेतन राशि भुगतान कराने एवं ग्राम परसाडीह सरपंच श्रीमती रेखा सोनकर ने वार्ड क्रमांक 01 में बोरिंग खनन के लिए कलेक्टर को आवेदन दिए।

इसी तरह आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर को सौंपे गए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मांग एवं समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement