News Credit By Janta se rishta
रायपुर : राजधानी रायपुर के उरला इलाके में दो युवकों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक ने दूसरे को छत से धक्का दे दिया। इस घटना में नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
chhattisgarh news दरअसल, यह घटना शनिवार देर रात की है। उरला पुलिस के मुताबिक शनिवार रात बिरगांव निवासी संतोष सोनी (36) की मोहल्ले के ही देवा विश्वकर्मा (32) से किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि उसने गुस्से में आकर संतोष को घर के छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। सिर, हाथ-पैर में गंभीर चोट आने के कारण संतोष की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी देवा को गिरफ्तार कर लिया है। उससे घटना के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है
Social Plugin