5 मदिरा दुकानों के अहातों के व्यवस्थापन हेतु ऑनलाइन निविदा 24 मई तक आमंत्रित
महासमुंद : आबकारी विभाग द्वारा जिले की लक्ष्मीपुर तथा अप्राप्त निविदा वाली 4 अन्य इस प्रकार कुल 5 मदिरा दुकानों के अहातों के ऑनलाइन निविदा पद्धति से व्यवस्थापन हेतु द्वितीय निविदा सूचना जारी की गई है। ऑनलाइन निविदा शुक्रवार 24 मई 2024 को शाम 5ः30 बजे तक आमंत्रित की गई है। ऑनलाइन प्राप्त निविदाओं में से अनुज्ञप्तिधारियों का चयन जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार 27 मई 2024 को किया जाएगा।निविदा, विभाग के वेबसाईट https://excise.cg.nic.in के रिसेंट पोस्ट में तथा वेबसाईट https://cgstate.gov.in के सूचना निर्देशिका एवं लिंक https://cgstate.gov.in/tende में उपलब्ध रहेगा। निविदा की शेष समस्त शर्तें एवं निर्बंधन कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी विज्ञप्ति अनुसार यथावत रहेगी।
Social Plugin