Ad Code

Responsive Advertisement

छत्तीसगढ़ : 10वीं-12वीं बोर्ड के छात्र इस दिन तक कर सकते हैं पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन

 



Credit By bhaskar 

छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड के छात्र करा सकते हैं पुनर्मूल्यांकन : नाखुश-छात्र 24 मई तक कर सकते हैं आवेदन, बस्तर के छात्रों को फीस में 50% छूट


छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड के तहत पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। रिजल्ट से नाखुश होने वाले छात्र 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं। रिवैल्यूशन के तहत कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन होगा। इसके बाद यदि 10 फीसदी नंबर बढ़ते हैं, तब ही रिजल्ट में बदलाव होगा।

इसी तरह रीटोटलिंग के तहत मूल्यांकन के दौरान जो नंबर मूल्यांकनकर्ता ने दिए हैं, उसे फिर से जोड़ा जाएगा। इसमें एक नंबर भी कम या ज्यादा होने पर यह अंक रिजल्ट में जुड़ेगा और नई अंकसूची मिलेगी।

कई छात्रों ने रिवैल्यूशन के बाद टॉप-10 में बनाई जगह
पिछले दिनों सीजी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जारी किए गए थे। इसके तहत दसवीं में 75.61 प्रतिशत और 12वीं में 80.74 प्रतिशत पास हुए हैं। पिछले कुछ वर्षों में यह देखा गया है कि रिवैल्यूशन के बाद कई छात्रों के अलग-अलग विषयों में 15 से 20 या इससे भी ज्यादा नंबर बढ़े थे।

कई छात्र तो रिवैल्यूशन के बाद टॉप-10 मेरिट में भी जगह बनाने में कामयाब हुए। इसलिए माना जा रहा है कि इस बार भी दोबारा मूल्यांकन के लिए ज्यादा संख्या में छात्रों के आवेदन आएंगे। रिवैल्यूशन और रीटोटलिंग के अलावा छात्र उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति भी छात्र ले सकते हैं, इसके लिए भी उन्हें आवेदन करना होगा।

यह है आवेदन शुल्क
पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय 500 रुपए शुल्क है। पुनर्गणना के लिए प्रति विषय 100 रुपए है। वहीं दूसरी ओर आंसर शीट की छायाप्रति के लिए भी प्रति विषय 500 रुपए शुल्क है।

बीजापुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडगांव, नारायणपुर, सुकमा, बलरामपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़, मानपुर, मोहला और आदिवासी बहुल नक्सली क्षेत्र के छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने पर निर्धारित शुल्क से 50 प्रतिशत छूट है।

हालांकि, पुनर्गणना व आंसरशीट की छायाप्रति के आवेदना शुल्क में छूट का नहीं है। रीवैल व रीटोटलिंग के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल के 34 समन्वय केंद्र हैं, यहां से ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

10वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 76% स्टूडेंट पास
बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार रिजल्ट कुल 75.61 फीसदी रहा। वहीं 59 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। इस बार 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

CG 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 81% रहा
12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार 80.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं, 20 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है। 12वीं की परीक्षा के लिए 2 लाख 61 हजार 77 छात्र परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें 2 लाख 58 हजार 704 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें 83.72 फीसदी छात्राएं और 76.91 छात्र पास हुए हैं।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement