Ad Code

Responsive Advertisement

महासमुंद : आंगनबाड़ी केन्द्रों में मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश



कलेक्टर ने ली महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक

रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती के निर्देश

बच्चों के बेहतर पोषण के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन और पौष्टिक आहार देना सुनिश्चित करें - कलेक्टर

आंगनबाड़ी केन्द्रों में मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध हो

रूपानंद सोई 94242 - 43631

महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने शुक्रवार शाम को महिला एवं बाल विकास विभाग की विस्तृत समीक्षा कर विभाग द्वारा चलाए जा रहे गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी पर्यवेक्षक और परियोजना अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चे न रहें। उन्हें बेहतर और पौष्टिक भोजन देना सुनिश्चित करें और बच्चों का वजन उम्र के अनुसार बढ़ाएं। कलेक्टर ने जिले में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर शीघ्रता से भर्ती करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी रिक्त पदों की प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर प्रारम्भ करें। समीक्षा के दौरान बच्चों के कुपोषण स्तर को सुधारने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं एवं नियमित रूप से बच्चों का वजन माप कर उनकी समीक्षा करने कहा गया। कलेक्टर ने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी के पर्यवेक्षक यह सुनिश्चित करें कि बच्चों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहे। केन्द्रों का निरीक्षण करे। हर आंगनबाड़ी केन्द्रों में गैस सिलेण्डर से ही खाना पकाएं। केन्द्रों में साफ-सफाई सुनिश्चित हो तथा सभी केन्द्र समय पर खुले तथा होम विजिट सुनिश्चित करें। उन्होंने पोषण ट्रेकर के माध्यम से अन्य सूचकांकों का विश्लेषण किया।

कलेक्टर श्री मलिक ने कहा कि प्रत्येक माह कम से कम एक बार सभी पर्यवेक्षक, एएनएम, मितानिन, बीएमओ और परियोजना अधिकारी बैठक कर गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती माताओं एवं एनीमिक महिलाओं के स्वास्थ्य पर योजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, मिशन वात्सल्य योजना, नोनी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं कन्या विवाह योजनाओं का लाभ सभी पात्र महिलाओं व हितग्राहियों को देना सुनिश्चित करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भी इन योजनाओं का लाभ दिलाएं। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अप्रारम्भ कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय, पेयजल, बिजली, पंखा आदि की समुचित व्यवस्था नहीं है, वहां व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय, सभी परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आकांक्षी जिला समन्वयक व यूनीसेफ के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement