Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : राशन वितरण में मनमानी का आरोप , सेल्समेन पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- शिकायत के बाद भी नहीं होती है कोई कार्रवाई

 



राशन वितरण में मनमानी का आरोप - सेल्समेन पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- शिकायत के बाद भी नहीं होती है कोई कार्रवाई

सेल्समेन बेच रहा है हल्दी, मिर्ची, धनिया, गरम मसाला एवं साबुन नहीं लेने पर राशन कार्ड काटने की देता है धमकी 

राशन में वसुल रहा है अवैध राशि, 17 रूपये का शक्कर को बेच रहा है 20 रूपये 

रूपानंद सोई 94242 - 43631 

पिथौरा : शासकीय उचित मुल्य दुकान पर सेल्समेन के द्वारा मनमानी करने का मामला सामने आया है। बताते चलें की ग्रामीणों के ओर से ही सेल्समेन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया की राशन में निर्धारित मुल्य से अधिक राशि वसुला जा रहा है साथ ही मिर्ची मसाला हल्दी साबुन बेचा जा रहा है ग्रामीणो के द्वारा लेने से मना करने पर सेल्समेन के द्वारा राशन कार्ड काट देने की धमकी दी जाती है जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है ।


मिली जानकारी अनुसार ग्राम सांकरा निवासी अमित कुमार यादव ने सेल्समेन भुषण पटेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सांकरा में संचालित शासकीय उचित मुल्य दुकान में  विगत 5 - 6 माह से कार्डधारियों को राशन देते समय हल्दी, मिर्ची, धनिया , गरम मसाला एवं साबुन बेचा जाता है कार्डधारियों के द्वारा लेने से मना करने पर सेल्समेन भुषण पटेल के द्वारा राशन कार्ड काट दिये जाने की धमकी दी जाती है । जिसके कारण ग्रामीण राशन कार्ड कट जाने के डर से न चाहते हुए भी हल्दी, मिर्ची, धनिया, गरम मसाला एवं साबुन खरीदने के लिए मजबुर हैं । 

सेल्समेन के द्वारा ग्रामीणों के पास बेची गई मसाला , साबुन 


शासन द्वारा प्रति किलो शक्कर का मुल्य 17 रूपये निर्धारित है । लेकिन सांकरा में सेल्समेन भुषण पटेल के द्वारा 20 रूपये वसुला जाता है । साथ में 80 रूपये का हल्दी, मिर्ची, धनिया , गरम मसाला एवं साबुन देकर ग्रामीणों से 100 रूपये लिया जाता है । ग्रामीणों का कहना है कि जैसे तैसे करके 100 रूपये लेकर राशन लेने जाना पडता है नहीं तो शासन द्वारा चावल निःशुल्क है केवल शक्कर का 17 रूपये लेकर आसानी से ग्रामीण अपने हिस्से का राशन ले सकते हैं ।

वहीं गांव के छुट भैया नेता लोगों के लिए छुट है वो बिना हल्दी, मिर्ची, धनिया , गरम मसाला एवं साबुन खरीदे उनको राशन आसानी से मिल जाता है। इन छुट भैया नेताओं के लिए ये सम्मान की बात है । इस तरह सेल्समेन उनको सम्मान देने का काम करता है तथा निर्धन गरीब एवं असहाय लोगों से मसाला बेचकर मुनाफा कमा रहा है साथ ही शक्कर में 3 रूपये प्रति कार्ड से अवैध वसुली कर रहा है ।

आपको बता दें ग्राम पंचायत सांकरा में कुल 732 राशनकार्ड धारी है जिसमें अंत्योदय कार्ड 51, निराश्रित कार्ड 4, प्रथमिक कार्ड 461 , निःशक्त जन कार्ड 1 एवं सामान्य कार्ड 215 है । इस तरह कूल कार्ड के हिसाब देखा जाय तो प्रत्येक माह कई हजार रूपये का हल्दी, मिर्ची, मसाला, चायपत्ती एवं साबुन बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है साथ में 17 रूपये का शक्कर को 20 रूपये वसुला जा रहा है । आप हिसाब लगा सकते हैं सेल्समेन भुषण पटेल का ऊपरी कमाई कितनी है ।

ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच प्रतिनिधि पुष्पराज ने बताया कि सेल्समेन भुषण पटेल के द्वारा 17 रूपये का शक्कर को 20 रूपये में बेचा जा रहा है । साथ में मसाला भी बेच रहा है । राशन दुकान में मसाला बेचने हेतु शासन से किसी प्रकार का आदेश पंचायत को नहीं मिला है । 

वहीं सेल्समेन भुषण पटेल ने बताया कि अमित यादव द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है , मसाला बेचता हूं जिसका पंसद आता है वो लोग लेते हैं कोई जोर जबरदस्ती नहीं है और न हीं मेरे द्वारा शक्कर में किसी प्रकार की अतिरिक्त राशि ली जाती है । जो शासन द्वारा निर्धारित दर है उतने ही राशि लेता हूं ।  

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement