महासमुंद : बसना स्थित धनानी कबाड़ी दुकान में पुलिस ने छापेमारी की है। जहां पुलिस ने वाहन की कटाई करते हुए दुकान संचालक को पकड़ा है। वहीं मौके से वाहन और भारी मात्रा में गाड़ियों के पार्ट्स जब्त किया है। जब्त अवैध कबाड़ी सामान की कीमत 32 लाख रूपये से अधिक है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की धनानी कबाड़ी दुकान बसना का संचालक भारी मात्रा में अवैध रूप से कबाड़ी सामान रखा है। जिसपर पुलिस टीम ने छापामारा जहां कबाड़ी दुकान संचालक ने पुराने वाहनों को गैस कटर से काटते मिला। वहीं मौके पर भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ और पीकअप वाहन में कबाड़ भरा मिला है। उक्त मामले में बसना पुलिस उक्त कबाड़ी दुकान संचालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।
Social Plugin