महासमुंद के कपड़ा दुकान गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, आसपास के घरों को कराया गया खाली
Fire in Garments Warehouse in Chhattisgarh : महासमुंद के सरायपाली में उस वक्त हंगामा मच गया जब यहां एक कपड़ा दुकान के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि थोड़ी ही देर में आग की लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों को देखते हुए पुलिस ने गोदाम के आसपास के घरों को एहतियातन खाली करा दिया।
हालांकि आगजनी की असल वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है। खबरों के अनुसार आग इतनी भयानक है कि गोदाम में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। फिलहाल इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
Social Plugin