Ad Code

Responsive Advertisement

Vivah 2023 : पिथौरा में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए भवनों की बुकिंग शुरू, 23 नवंबर से होंगे मांगलिक कार्य

 


रूपानंद सोई 94242 - 43631 

पिथौरा : धर्मशाला एवं हॉटल मालिकों का कहना है कि इन दिनों बुकिंग के लिए हर दिन कई परिवार पुछताछ करने पहूंच रहे हैं । 

23 नवंबर को तुलसी विवाह
देवउठनी एकादशी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य
नवबंर में विवाह के शुभ मुहूर्त

त्योहारों के साथ-साथ अब शादी सीजन की शुरुआत होने वाली है। आगामी 23 नवंबर से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। अभी से जोरशोर से फोटोग्राफी, कैटरिंग, बैंड-बाजा व शादी भवन की बुकिंग शुुरू हो गई है। वही अपनी शादी में यूनिक डेकोरेशन बनाने के लिए शादियों में म्यूजिकल फाउंटेन, मैस्कॉट और फूलों के  सजावट की मांग आने लगी है। अपने पसंदीदा सजावट के लिए पिथौरा नगरवासी लाखों रूपये खर्चने को तैयार हैं।

नवंबर और दिसंबर में विवाह के लिए कुल 14 शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में शादियों में होने वाली खरीदारी शुरू हो गई है। पिथौरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से कुछ-कुछ लोग खरीदारी के लिए पहुंचने लगे हैं। इधर वर-वधु के परिजनों में शादी भवन के साथ ही बैंडबाजा, फोटोग्राफी, कैटरिंग के लिए होड़ मच गई है। पिथौरा में दो दिन के शादी समारोह के लिए लाखों रुपये तक चार्ज किए जा रहे हैं।

धर्मशाला एवं हॉटल मालिकों का कहना है कि इन दिनों भवन बुकिंग के लिए हर दिन कई परिवार आ रहे हैं। शादियों में सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र परोसा जाने वाले व्यंजन होता है। लिहाजा इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि बारातियों का स्वागत यादगार बन जाए। नगर के केटरर्स का कहना है कि शादियों का सीजन नजदीक आते ही लोग खाने के मेनू और उनमें आने वाले खर्च के बारे में पूछताछ करने लगे हैं। अब नगरवासी शादियों के लिए पारंपरिक भोजन के अलावा वेस्टर्न आइटम्स की भी डिमांड अधिक कर रहे हैं।

नगर के प्रतिष्ठित लोगों का कहना है कि यहां कुछ साल पहले शादी समारोह एवं अन्य सामाजिक कार्यों के लिए नगर के सभी समाज के लोग अग्रवाल धर्मशाला पर ही निर्भर थे । अब पिथौरा में गूरू तेग बहादुर धर्मशाला एवं उजाला पेलैस के बनने के बाद यहां सभी वर्ग के लोगों को बहूत राहत मिला है । 

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement