CG Election 2023 जांजगीर : चुनाव होने के कारण कई सरकारी कर्मी भी स्थानीय होने के कारण किसी न किसी तरह से राजनीति से प्रेरित नजर आने लगते हैं। ऐसी स्थिति में प्रशासन ने पहले से स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता उन पर भी लागू है। कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी किसी भी राजनीतिक पार्टी का चुनाव प्रचार में दिखाई देगा तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही होगी।
छत्तीसगढ में भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को प्रति माह एक हजार और साल में 12 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। इसके लिए फॉर्म भी भरवाया जा रहा है, इस कार्य में नवागढ़ परियोजना के शिवरीनारायण के एक आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका भी यह फॉर्म महिलाओं से भरवा रही थी। इसकी शिकायत के बाद जांच की गई, जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आंगनबाड़ी की सहायिका को बर्खास्त कर दिया है।
विधानसभा चुनाव में दोनों ही राजनीतिक दलों ने महिलाओं के लिए खास घोषणा की है। भाजपा ने महतारी वंदन योजना के तहत विवाहिता महिला को प्रति माह एक हजार और साल में 12 हजार रुपए देने की घोषणा की है। भाजपा इसका एक फॉर्म भी घर-घर जाकर भरवा रही है। फॉर्म भरवाने वालों में भाजपा कार्यकर्ता तो हैं ही, समूह की महिलाओं व आंगनबाड़ी में कार्य करने वालों को भी शामिल कर लिया गया है। प्रदेश में इस तरह के कई मामले सामने आ रहे है लेकिन अबतक के ये बडी कार्यवाही माना जा रहा है ।
Social Plugin