Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2023 : चुनाव चाहे विधानसभा या लोकसभा का हो, शांतिपूर्ण चुनाव करने की जिम्मेदारी देश की सैनिको के कंधों पर होती है। देश की सीमाओं और राज्यों की आंतरिक सुरक्षा में तैनात सैनिको की अलग-अलग बटालियन से इन दिनों छत्तीसगढ़ आई है। पर छत्तीसगढ़ आने के पहले इन बटालियन के अधिकारी और जवानों के मन में छत्तीसगढ़ की कुछ अलग ही तस्वीर थी पर यहां आने के बाद उन्होंने जब छत्तीसगढ़ को और यहां के लोगों को करीब से देखा तो छत्तीसगढ़ को लेकर उनके विचार ही बदल गए।
चुनाव में अपनी ड्यूटी निभाने जम्मू कश्मीर से भिलाई पहुंचे एसएसबी की कंपनी के भी विचार कुछ ऐसे ही है कंपनी के कमांडर अभिनव तोमर ने कहा कि बाहर से छत्तीसगढ के बारे में जो जानते थे यहां आने के बाद उससे कहीं बढ़कर यहां की खूबसूरती देखने को मिल रहा है, छत्तीसगढ़ बहुत खूबसूरत है।
Social Plugin