रूपानंद सोई 94242 - 43631
पिथौरा : छत्तीसगढ शासन के द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के तीज त्यौहार, संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित करने के उद्देश्य से ’मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि’ योजना प्रारंभ की गई है।
राज्य शासन की यह भावना है कि इन त्योहारों के माध्यम से नई पीढ़ी अपने पारंपरिक मूल्यों से संस्कारित हो और अपनी संस्कृति पर गौरव का अनुभव करें। इन त्योहारों के संरक्षण, संवर्धन और उसके महत्व को आगे बढ़ाने के लिए पंचायतों को सम्मान निधि प्रदान किया गया है। योजना के तहत पिथौरा विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायत शामिल है।
इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया था। योजना के क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इसमें सरपंच (अध्यक्ष), पुजारी, बैगा सदस्य, ग्राम के 02 बुजुर्ग सदस्य, ग्राम की दो महिला सदस्य, ग्राम कोटवार, पटेल सदस्य एवं ग्राम सचिव को शामिल किया गया है।
ग्राम पंचायत स्तरीय गठित समिति के सदस्यों को मार्गदर्शन जनपद पंचायत स्तर से दिया जाना है, जिससे राशि का समुचित उपयोग किया जा सके। गांव के किस-किस त्यौहार के लिए इस राशि का उपयोग किया जाएगा, इसका निर्धारण ग्राम पंचायत स्तरीय गठित समिति द्वारा किया जाएगा।
मिली जानकारी अनुसार उक्त योजना के तहत जनपद पंचायत पिथौरा के द्वारा सभी ग्राम पंचायतों के बैंक खाते में दिनांक 17/08/2023 को 8182 रूपये अंतरण कर दिया गया है उक्त सभी पंचायतों को कि गई कुल अंतरित राशि 10 लाख 30 हजार 932 रूपये है।
लेकिन जनपद पंचायत पिथौरा के द्वारा कि गई उक्त अंतरित राशि आज 4 माह बितने के बाद भी पंचायत के खाते में जमा नहीं हुआ ।
जबकी अन्य योजना की राशि जनपद के द्वारा पंचायत के खाते में अंतरित करते ही एक-दो दिन में पंचायत के खाते में राशि जमा हो जाता है । लेकिन मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना कि राशि जनपद पंचायत पिथौरा के द्वारा बैंक ऑफ बडौदा शाखा पिथौरा में दिनांक 17/08/2023 को सभी ग्राम पंचायतों के बैंक खाते में 8182 रूपये अंतरण किया गया है । उक्त अंतरित किये गये राशि आज 4 माह बितने के बाद भी ग्राम पंचायत के खाते में जमा नहीं हुआ है ।
Social Plugin