Ad Code

Responsive Advertisement

Fruits Prices In Chhattisgarh : नवरात्रि में आसमान छूने लगे फलों के दाम, 250 रुपये किलो बिका अनार, जानें अन्‍य फलों की कीमत

 




Fruits Prices In Chhattisgarh : नवरात्रि शुरु होते ही फलों के दाम हर साल बढ जाते हैं। पिछले साल से अगर तुलना की जाए तो इस साल फलों की कीमतों में 15 से 20 फीसद तक का इजाफा हुआ है।

हर साल नवरात्रि में फलों पर महंगाइ की मार सभी वर्ग के लोगों को झेलनी पडती है। पिछले साल से अगर तुलना की जाए तो इस साल फलों की कीमतों में 15 से 20 फीसद तक का इजाफा हुआ है। फल बाजार में महंगाइ का आलम ऐसा है कि कुछ दिनों पहले 180 रुपये किलो तक बिक रही अनार अब 250 रुपये किलो पहुंच गई है। वहीं केले की कीमतें भी 50 से 60 रुपये दर्जन हो गए है।

फल विक्रेताओं का कहना है कि आवक ठीक होने के बाद भी माल की ढुलाई महंगी हुई है । साथ ही अवाक भी थोड़ी प्रभावित हुई है। इसके चलते ही कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। नवरात्रि के बाद कीमतों में थोड़ी गिरावट आ सकती है।

रायपुर के फल कारोबारियों ने बताया कि केला, सेव, अनार, पपीता, संतरा, मुसंबी आदि की आवक तो ठीकठाक बनी हुई है। लोग नौ दिन तक नवरात्रि उपवास रहते हैं केवल फल का ही सेवन करते है ऐसे में हर साल नवरात्रि में फलों की मांग काफी बढ़ जाती है । फलों की कीमतों में आइ तेजी ऊपरी मार्केट से ही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में विशेषकर केला व अनार काफी महंगा है। इसके साथ ही मुसंबी की कीमतों में भी अभी तेजी बनी हुई है।

फलों की किमत अक्टूबर 2022 एवं अक्टूबर 2023 
केला 40 रुपये दर्जन-              50-60 रुपये दर्जन
सेव 90-120 रुपये किलो -       100 से 140 रुपये किलो
अनार 150-180 रुपये किलो -   230-250 रुपये किलो
पपीता 40 रुपये किलो -         50-60 रुपये किलो
संतरा 70 रुपये किलो -           80 रुपये किलो
मुसंबी 90 रुपये किलो -          130 रुपये किलो

हमारे द्वारा दी गई फलों के भाव की जानकारी कम -ज्यादा हो सकती हैं । किसी प्रकार की अधिकृत जानकारी नहीं है ।   

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement