Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh: हर माह लाखों रुपये वेतन पाने वाले विधायक की पत्नी के नाम से बना गरीबी रेखा राशन कार्ड

 



MLA Wife Ration Card : छत्तीसगढ़ में लाखों रुपये तनख्वाह पाने वाले विधायक की पत्नी के नाम से गरीबी रेखा राशन कार्ड बना है, और उस कार्ड पर बकायदा राशन का उठाव भी हर महीने हो रहा है । 

CG News : छत्तीसगढ के एक विधायक की पत्नी के नाम पर राशन कार्ड बना है, जिमसें परिवार के सदस्य के तौर पर विधायक का भी नाम है। इसका मतलब छत्तीसगढ़ में गरीबों के हिस्से का राशन विधायक व उनका परिवार के द्वारा डकारा जा रहा है ।

आपको बता दें प्रदेश के एक विधायक  की पत्नी के नाम से भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार के तहत नीला राशन कार्ड बना है। विधायक की पत्नी के नाम से बने राशन कार्ड में सम्मिलित सदस्यों में विधायक व उनकी परिवार का नाम शामिल है। गौर करने वाली बात है कि विधायक ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्र में जमीन होने की जानकारी दिया था।

उक्त मामले की खुलासा होने के बाद खाद्य विभाग के वेबसाइट से उक्त राशनकार्ड को हटा दी गई है । विभाग के वेबसाइट में अब आपको नहीं मिलेगा । उक्त विधायक के क्षेत्र में इस बात को लेकर जनता के बीच खुसुर-फुसुर चल रहा है । 

राशन सामाग्री वसुली करने का प्रावधान है
ऐसे मामलों में राशन सामाग्री वसुली करने का प्रावधान है। अब तक उस राशन कार्ड से जो भी फायदा मिला है उसका बाजार दर पर राशनकार्ड धारी से वसुली होती है  फिर राशन कार्ड निरस्त कर ब्लैक लिस्ट में डाला जाता है । अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन विधायक के इस अपात्र राशन कार्ड को लेकर क्या कार्यवाही करती है। 

विधायक के नाम पर जमीन नहीं है 
इस अपात्र राशन कार्ड के बारे में विधायक का कहना है कि मेरे नाम से कोई जमीन नहीं है। मेरे पिताजी के नाम पर है केवल 20 डिसमिल जमीन राजस्व रिकार्ड में दर्ज है । नियमानुसार राशनकार्ड जारी हुआ है । वहीं जिला खाद्य अधिकारी का कहना है कि वेतन पाने वाले जन प्रतिनिधियों या उनके परिवार का गरीबी रेखा राशन कार्ड नहीं होना चाहिए। अगर विधायक या उसके परिवार का गरीबी रेखा राशन कार्ड बना है तो अपात्र है। 

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement