CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में दोपहर की तेज धूप व गर्मी से इस सप्ताह के आखिर में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के बताए अनुसार छत्तीसगढ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। तापमान में कमी आएगी और हल्की ठंड बढने वाली है।
रायपुर CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दोपहर की तेज धूप व गर्मी से इस सप्ताह के आखिर में थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के बताए अनुसार छत्तीसगढ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिन तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। इसके बाद यानि 20 अक्टूबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी और हल्की ठंड बढ़ने लगेगी। मौसम विभाग का कहना है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी ठंड पड़ने के आसार है।
इन दिनों छत्तीसगढ में मौसम शुष्क बना हुआ है और दोपहर को तेज धूप के चलते थोड़ी गर्मी भी है, हालांकि रात के समय प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की ठंड शुरू हो गई है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि अभी प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा, किसी प्रकार से बदलाव के आसार नहीं है।
सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। मालूम हो कि छत्तीसगढ में इस वर्ष एक जून से लेकर 30 सितंबर तक 1061 मिमी वर्षा हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ में आने वाले 72 घंटे तक तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। इसके बाद तापमान में कमी आएगी और ठंड बढने लगेगी।
Social Plugin