पेट्रोल पम्प की सुविधा देखकर लोग तारिफ करते नहीं थकते - जो भी लोग वाहन चलाते हैं, वे अक्सर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल लेने जरूर जाते होंगे, उस पम्प के किसी किनारे में एक हवा भरने वाली मशीन खराब हालत में अक्सर देखने को मिलता है, शौचालय भी उपयोग करने के स्थित में नहीं होता, कहीं कहीं पर पिने का पानी जरूर मिल जाता है । लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पेट्रोल पम्प के बारे में बताने जा रहें हैं जहां ग्राहको एवं आम जनता एवं वहां काम करने वाले कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधा शायद देश के किसी अन्य पेट्रोल पम्प में आपको देखने को मिलेगा ।
सत्यानंद सोई 99937 - 44757
रायपुर : हम बात कर रहें हैं छत्तीसगढ के रायपुर से बिलासपुर जाने वाली मार्ग के कुंरा, धरसींवा में संचालित " अमर जवान फ्युल्स " की इस पेट्रोल पम्प में ग्राहको एवं आम जनता के लिए किसी लक्जरी हॉटल की तरह सुविधा उपल्ब्ध है। आराम करने के लिए वेटिंग रुम जिसमें लक्जरी सोफा, मुफ्त में चाय-काफी , मिनिरल वाटर, स्वच्छ शौचालय एवं नहाने की व्यवस्था , बच्चों एवं बडों के लिए झुला की व्यवस्था , वातावरण देश भक्ति से ओतप्रोत , वहां के कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार भारत के शायद ही कोई अन्य पेट्रोल पम्प में आपको देखने को मिलेगा ।
यहां आने वाले ग्राहक अपनी गाडीयों में पेट्रोल-डिजल डलवाने के बाद थोडा आराम जरूर करतें हैं साथ में 24 घंटे फ्री में चाय-काफी उपल्ब्ध रहता है जिसका लोग भरपुर आनंद लेते है । यहां डेलीनिड्स की दुकान भी संचालित है अपने जरूरत की सामान आप खरीद सकते हैं ।
अमर जवान फ्युल्स में महिलाओं एवं पुरूषों के लिए किसी हॉटल तरह शौचालय एवं स्नान घर (बॉथरुम) बनाया गया है । लम्बी दुरी तय करने वालों के लिए बहुत ही सुविधाजनक है । यहां तक की गिला हाथ को सुखाने वाली मशीन लगाया गया है । जो इस तरह की सुविधा अमुमन किसी लक्जरी हॉटल या माल में देखने को मिलता है ।
अमर जवान फ्युल्स में विश्राम कक्ष (वेटिंग रुम) बनाया गया है जिसमें बैठने के लिए लक्जरी सोफा है आप अकेले हो या परिवार के साथ हो आराम से बैठकर अपनी थकान मिटा सकते हैं । साथ में बच्चों और बडों के लिए झुला भी लगा हुआ है आप झुले का भी आनंद ले सकते हैं ।
इस पेट्रोल पम्प में गाडी धोने की विषेश व्यवस्था है आप अपनी गाडी को धुलवाना चाहते तो निःशुल्क धुलवा सकते हैं । साथ ही मोटर सायकल का ऑयल चेंज करने की राशि नहीं ली जाती है ।
इस पेट्रोल पम्प में काम करने वाले सभी कर्मचारी एवं मैनेजर की कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार से आप गदगद हो जायेंगे । आप मन में सोचने को मजबुर हो जायेंगे की काश देश के सारे पेट्रोल पम्प ऐसा होता और इस तरह के कर्मचारी होते और इसी तरह लोगों को सुविधाऐं मिलती ।
पेट्रोल पम्प का नाम " अमर जवान फ्युल्स " रखा गया है नाम से ही देश भक्ति झलकने लगता है । पेट्रोल पम्प के दिवारों को तिरंगा कलर से रंगा गया है और सभी जगह देश भक्ति का स्लोगन लिखा हुआ है साथ ही हमारे देश के शहीद वीर जवानो के याद में स्मारक बनाया गया है । पूरे पेट्रोल पम्प का वातवरण रोंगटे खडे कर देने वाली देश भक्ति से ओतप्रोत है ।
आपको बता दें रायपुर रांवाभांठा स्थित मां बंजारी मंदीर ,मां बंजारी गुरुकुल महाविद्यालय एवं गौशाला के चेयरमेन हरिश भाई जो इस पेट्रोल पम्प के संचालक हैं । इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पेट्रोल पम्प के मैनेजर संजय सोनवानी रात दिन लगे रहते हैं ।
Social Plugin