CG Election 2023 : जिस समाज के 40 हजार वोटर, उसने ही ओपी चौधरी का कर रहे हैं बगावत , टिकट नहीं मिलने से नाराज कोलता समाज की केंडीडेट गोपिका गुप्ता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
रायगढ़ : भाजपा की तरफ से रायगढ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व आईएएस ओपी चौधरी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। इस सीट को वर्तमान विधायक प्रकाश नायक को लेकर चलते विरोध से भाजपा के लिए आसान सीट माना जा रहा था लेकिन इस सीट पर बगावत के स्वर उठ रहे हैं। टिकट नहीं मिलने से नाराज कोलता समाज से गोपिका गुप्ता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। गोपिका गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन भी ले लिया है।
ध्रुवीकरण हो सकता है
आपको बता दें कि रायगढ़ विधानसभा सीट पर कोलता समाज के तकरीबन 40 हजार वोटर हैं। ऐसे में गोपिका गुप्ता के निर्दलीय चुनाव लड़ने से कोलता समाज के वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है। चूंकि गोपिका गुप्ता भाजपा की चर्चित व सक्रिय चेहरा में से एक है लिहाजा भाजपा के वोट बैंक को धक्का लग सकता है। बहरहाल अब गोपिका का मान-मनौव्वल होता है या नहीं या फिर उनकी बगावत जारी रहती है और सबसे मुख्य बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी को गोपिका कितना नुकसान पहुंचा सकती है यह देखना दिलकश होगा।
Social Plugin