Priyanka Gandhi in Visit Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के बाद उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरु हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग में 30 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी इस नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही है।
इसी दिन दुर्ग जिले के 6 विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन भरेंगे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 जिलों का दौरा कर नामांकन में शामिल होंगे। 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा और बालोद, 26 अक्टूबर को बलौदाबाजार रायपुर और 27 अक्टूबर को सरगुजा और रायगढ़ तथा 30 अक्टूबर को दुर्ग और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे ।
Social Plugin