CG Job Alert : छत्तीसगढ़ आकाशवाणी में काम करने का सुनहरा मौका, अंशकालिक संवाददाता के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित
छत्तीसगढ़ के सात जिलों में अंशकालिक संवाददाताओं को अनुबंधित करने के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित (Engagement of Part Time Correspondents for Akashvani in Chhattisgarh) किए गए हैं ।
CG Job News : छत्तीसगढ़ में आकाशवाणी के लिए अंशकालिक संवाददाता (Chhattisgarh Akashwani Recruitment 2023) के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं. छत्तीसगढ़ के सात जिलों में अंशकालिक संवाददाताओं को अनुबंधित करने के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित (Engagement of Part Time Correspondents for Akashvani in Chhattisgarh) किए गए हैं. ये साात जिले रायपुर, सक्ति, बैरागढ़, मोहला-मानपुर, अंबागढ़ चौकी, मनेंद्रगढ़ -चिरमिरी- भरतपुर, खैरागढ़ -छुईखदान -गंडई और गौरेला-पेंड्रा- मरवाही हैं।
अनिवार्यता / योग्यता :
1. पत्रकारिता / जनसंचार में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा अथवा स्नातक के साथ पत्रकारिता में दो वर्ष का अनुभव
2. आवेदक का निवास स्थान संबंधित जिला मुख्यालय में अथवा जिला मुख्यालय नगर निगम सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए
3. आवेदक केन्द्र अथवा राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान का कर्मचारी न हो और न ही वह किसी राजनैतिक दल का सदस्य हो
4. कम्प्यूटर और इंटरनेट का कार्यसाधक ज्ञान
वांछनीय योग्यता :
इच्छुक आवेदकों के पास टेलीविजन कवरेज के लिए जरूरी कैमरा और उपकरण होने के साथ ही विजुअल कवरेज का अनुभव और कम्प्यूटर तथा वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान होना वांछनीय है।
उम्र सीमा :
12 अक्टूबर, 2023 को न्यूनतम 24 और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि :
प्रसार भारती प्रादेशिक समाचार एकांश आकाशवाणी, रायपुर में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित की गई है।
छत्तीसगढ़ आकाशवाणी रायपुर भर्ती में आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन होगा ?
आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा. आवेदन प्रपत्र वेबसाइट www.newsonair.gov.in के वैकेंसी (Vacancies) सेक्शन और आकाशवाणी समाचार रायपुर के ट्विटर हैंडल CG AIR NEWS से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
Social Plugin