Ad Code

Responsive Advertisement

CG Crime news - पुलिस की छापेमारी में 18.5 किलो सोना जब्त, आरोपी का है सपना मोदी का बाल सोने की कैंची से काटना




18.5 kg gold seized in police raid, accused dreams of cutting Modi's hair with gold scissors

दुर्ग : स्मृति नगर भिलाई में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, इस कार्रवाई के दौरान 18.5 किलो सोना जब्त किया गया है। इस सोने की कीमत करीबन 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह सोना दिल्ली में हुई चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। बिलासपुर और दुर्ग पुलिस टीम ने सयुंक्त कार्रवाई की है।

अभीतक पुलिस ने मामले में दो आरोपी लोकेश श्रीवास और शिवा चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोकेश श्रीवास का सपना है कि वो सोने की कंघी और सोने के उस्तरा तथा सोने की कैंची से पीएम नरेंद्र मोदी के बाल काटना चाहता है।

आरोपी कवर्धा निवासी लोकेश श्रीवास पहले सैलून में काम करता था। आरोपी इस चोरी के बाद अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवाकर पहचान भी बदलने वाला था। पुलिस ने आरोपी से एक थार कार और उसके मोटरसायल से 10 लाख रूपये नगदी  बरामद किया है। 

दिल्ली में हुई गोल्ड चोरी से जुड़ा है मामला
पुलिस के मुताबिक जब्त सोना दिल्ली में हुई करोड़ों के गोल्ड चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। स्मृति नगर में हेमंत शुक्ला के घर आरोपी लोकेश श्रीवास चोरी के बाद पिछले 15 दिन से रह रहा था साथ ही 18.5 किलो सोना को हेमंत शुक्ला के घर पर छिपाकर रखा था। पूरे मामाले की  रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और दिल्ली, तेलंगाना के पुलिस भी गहन जांच में जुटी है।

आरोपी लोकेश श्रीवास 2011 में पहली चोरी को अंजाम दिया था
बताया जा रहा है कि आरोपी लोकेश श्रीवास खैरागढ़ जेल ब्रेक करके भाग चुका है। भिलाई संगम डेरी में उसने सबसे पहली चोरी साल 2011 में की थी। 2018 से अबतक 40 करोड से अधिक की चोरी भिलाई पारख जवेलर्स, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तरप्रदेश सहित अन्य जगहों में कर चुका है ।

दिल्ली में 24 सितंबर को हुई थी चोरी का वारदात
बता दें कि दिल्ली के भोगल एरिया में 24 सितंबर की रात उमराव सिंह ज्वेलर्स शोरूम में 25 करोड़ की चोरी हुई थी। चोर चौथी मंजिल का ताला तोड़कर दुकान में घुसे, फिर स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार काटी थी। दिल्ली पुलिस ने इस घटना का CCTV फुटेज मिलने का दावा किया था। CCTV फुटेज में दो चोर देखे गए थे।

शोरूम के मालिक संजीव जैन ने बताया था कि हम रविवार 24 सितंबर रात 8 बजे दुकान बंद करके गए थे। सोमवार को छुट्टी रहती है। मंगलवार 26 सितंबर की सुबह 10:30 बजे शोरूम खोला तो हर तरफ धूल थी। जांच के बाद पता चला कि शोरूम में रखे सभी गहने एवं 4 से 5 लाख रुपए कैश भी गायब है। चोर शोरूम की चौथी मंजिल से छत का ताला तोड़कर नीचे आए थे। इसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार काटकर शॉप में दाखिल हुए। चोरों ने दीवार में 1.5 फुट की सेंध लगाई थी। सोना-चांदी और हीरा समेत लगभग 20-25 करोड़ के सामान की चोरी हुई है।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement