CG Weather Update : मानसून छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय होगा, अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकती है झमाझम बारिश, जानें ताजा अपडेट
CG Weather Update : एक बार फिर से छत्तीसगढ में मानसून सक्रीय होने वाला है। मौसम विज्ञानिकों के अनुसार आगामी दो दिनों के बाद छत्तीसगढ़ में फिर से झमाझम बारिश की संभावना बन रही है।
अक्टूबर का पहला सप्ताह में जाते-जाते फिर भिगाएंगे बदरा
फिर से सक्रिय होगा आगामी दो दिनों के बाद छत्तीसगढ़ में
अक्टूबर के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश के आसार
CG Weather Update : एक बार फिर से छत्तीसगढ में मानसून सक्रीय होने वाला है। मौसम विज्ञानिकों के अनुसार आगामी दो दिनों के बाद छत्तीसगढ़ में फिर से झमाझम बारिश की संभावना बन रही है। जबकि इससे पहले सितंबर के अंत तक मानसून की विदाई संभव मानी जा रही थी, लेकिन दोबारा से बन रहे सिस्टम की वजह से जाते-जाते मौसम फिर एक बार छत्तीसगध को तर-बतर करता हुआ जाएगा और अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी झमाझम बारिश के आसार संकेत हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ये है सिस्टम
चक्रवाती संचरण म्यांमार और उससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान एक कम दबाव का क्षेत्र पूर्व-मध्य और इससे सटे पूर्वाेत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने के आसार हैं। जिसके 48 घंटे के भीतर उत्तर ओडिशा और उससे सटे पश्चिम बंगाल की तटों की ओर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के आसार हैं। जिसका प्रभाव छत्तीसगढ में भी कहीं कहीं पर व्यापक रूप से देखने को मिल सकता है। जिसके कारण अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी झमाझम बारिश होने की संभावना है ।
Social Plugin