बिलासपुर : छत्तीसगढ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन माह में यह तीसरी बार दौरा है । आज वे बिलासपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे । इस दौरान वे BJP पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
पीएम मोदी वायु सेना के विशेष विमान से सुबह 11:45 बजे दिल्ली से उड़ान भरेंगे और दोपहर 1:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
इसके बाद वे सेना के हेलीकॉप्टर से दोपहर 2:20 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे।
दोपहर ढाई बजे पीएम मोदी बिलासपुर के साइंस कॉलेज में बनाए गए मंच पर पहुंचेंगे।
वे मंच पर दोपहर 3:45 बजे तक मौजूद रहेंगे।
इसके बाद वे दोपहर 3:50 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
शाम 4:50 बजे पीएम मोदी विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे ।
प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा में एक एडीजी, दो आईजी, चार डीआईजी सहित एक दर्जन एसपी स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे।
गौरतलब है कि पीएम मोदी का प्रदेश सरकार की तरफ से स्वागत करने का जिम्मा खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को मिला है। भगत रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत और अगुवाई करेंगे। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अतिथियों का स्वागत करने की परंपरा है। सरकार ने पीएम मोदी के आगमन और विदाई का जिम्मा दिया है. यह शिष्टाचार है। लेकिन, लड़ाई के मैदान में इसका कोई लेनादेना नहीं है। पीएम मोदी अपना काम करेंगे और हम अपना।
छत्तीसगढ भारतीय जनता पार्टी BJP के प्रदेस अध्यक्ष अरुण साव ने पीएम नरेंद्र मोदी की सभा से पहले मीडिया को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सभा में राज्यभर से लगभग 1 लाख लोग सम्मिलिति होंगे. उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा के जरिये छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी BJP की सरकार बनेगी ।
Social Plugin