रूपानंद सोई 94242 - 43631
रायपुर(झोल्टूराम) । छत्तीसगढ के सारे पटवारी सरकार के खिलाफ आंदोलन खोल दिया है। आज से राज्य के सारे पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश पटवारी संघ हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुका है। दो साल पहले मिले आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त करने वाले पटवारी चुनाव से पहले सरकार से अपनी मांग मनवाने के मूड में नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि पहले भी पटवारी राज्य सरकार के खिलाफ कई बार हड़ताल कर चुके है। लेकिन मांग पुरी नहीं होने की वजह से संघ ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लिया है ।
Social Plugin