Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh : आज से 25 पैसेंजर गाड़ियों का ठहराव उरकुरा स्टेशन में होगा, रायपुर रेलवे स्टेशन में चल रहे आधुनिकीकरण कार्य





रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में चल रहे आधुनिकीकरण कार्य के कारण आज एसईसीआर का रेल संचालन पूरब तरह प्रभावित रहेगा। रेलवे की तरफ से जानकारी के मुताबिक आज 25 पैसेंजर गाड़ियों का ठहराव रायपुर के बजाय उरकुरा स्टेशन में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उरकुरा से रायपुर तक बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 20 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया हैं। इनमे ज्यादातर लोकल और पैसेंजर और कम दूरी की गाड़ियां हैं। इसी तरह से ज्यादातर गाड़ियों का मार्ग भी परिवर्तित कर दिया गया हैं।

परिवर्तित मार्ग उरकुरा होकर एवं उरकुरा स्टेशन में ठहराव होने वाली गाडियां 

21) दिनांक 09 मई, 2023 को से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस । 

22) दिनांक 08 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस । 

23) दिनांक 09 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस । 

24) दिनांक 08 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ।

25) दिनांक 08 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस । 

26) दिनांक 08 मई, 2023 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस । 

27) दिनांक 08 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस । 

28) दिनांक 09 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस । 

29) दिनांक 09 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ।

30) दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस । 

31) दिनांक 09 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12069 रायगढ़ –गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस । 

32) दिनांक 10 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20825 बिलासपुर-नागपुर एक्सप्रेस । 

33) दिनांक 09 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस ।

34) दिनांक 09 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस । 

35) दिनांक 08 मई, 2023 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस । 

36) दिनांक 09 मई, 2023 को दरभंगा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस । 

37) दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस । 

38) दिनांक 10 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस । 

39) दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12855 बिलासपुर इतवारी एक्सप्रेस । 

40) दिनांक 09 मई, 2023 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस । 

41) दिनांक 09 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस । 

42) दिनांक 09 मई, 2023 को सूरत से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22828 सूरत –पूरी एक्सप्रेस । 

43) दिनांक 09 मई, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22511 कुर्ला- कामाख्या एक्सप्रेस । 

44) दिनांक 09 मई, 2023 को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर –पूरी एक्सप्रेस । 

45) दिनांक 08 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस । 

46) दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस । 

47) दिनांक 09 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12856 इतवारी –बिलासपुर एक्सप्रेस । 

48) दिनांक 09 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18240 इतवारी–बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस । 

49) दिनांक 10 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18110 इतवारी –टाटा नगर एक्सप्रेस । 

50) दिनांक 08 मई, 2023 को चेन्नई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12852 चेन्नई –बिलासपुर एक्सप्रेस ।

51) दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस । 

52) दिनांक 08 मई, 2023 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस ।
 
53) दिनांक 08 मई, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस । 

54) दिनांक 08 मई, 2023 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे –हावड़ा एक्सप्रेस । 

55) दिनांक 08 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 मुंबई –हावड़ा मेल एक्सप्रेस । 

56) दिनांक 09 मई, 2023 को नागपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20826 नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस । 

57) दिनांक 09 मई, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस । 

58) दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस । 

59) दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस । 

60) दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल । 

61) दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस । 

62) दिनांक 08 मई, 2023 को कोचुवेलि से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस । 

63) दिनांक 09 मई, 2023 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस । 

64) दिनांक 09 मई, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस । 

65) दिनांक 09 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस
News Credit by JSR


Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement