रूपानंद सोई 94242 - 43631
पिथौरा : विकासखंड अंतर्गत पंचायत में गोबर खरीदी में भारी गडबडी पाया गया था । यहां पंचायत चपरासी के द्वारा स्वयं अपने नाम पर एवं अन्य दो पशुपालको से महज 16 दिन में 1 लाख 79 हजार किलो ग्राम गोबर खरीदी कर 3 लाख 59 हजार रूपये का गडबडी किया जाना जांच में पाया गया है । उक्त संबंध में जनपद CEO के द्वारा थाने में कि गई शिकायत पर आजतक नहीं हूई रिपोर्ट दर्ज ।
क्या है पूरा मामला
ग्राम पंचायत बरेकेल के गोधन न्याय योजना पोर्टल में दिनांक 15/10/2022 से 31/10/2022 में गोबर विक्रेता जयप्रकाश बघेल से कूल मात्रा 1,29,774 कि.ग्रा. (राशि 2 लाख, 59 हजार, 548 रू.) जितेन्द्र चौधरी से कूल मात्रा 25000 कि.ग्रा. (राशि 50 हजार रू.) एवं सहदेव पारेश्वर से कूल मात्रा 25000 कि.ग्रा. (राशि 50 हजार रू.) गोबर खरीदी किया जाना डाटा ऑनलाइन दिख रहा था। इतने कम समय में भारी मात्रा में गोबर खरीदी करना संभव ही नहीं था । उक्त गोबर विक्रेता जयप्रकाश बघेल ग्राम पंचायत बरेकेल में भृत्य के पद पर पदस्थ होकर पंचायत में गोबर खरीदी का कार्य भी इसी के द्वारा किया गया है ।
उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए महासमुंद जिला पंचायत CEO एस आलोक के द्वारा पंचायत सचिव श्रीमती श्वेत कुमारी माछू विभाग को जानकारी दिये बिना अवकाश में रहने के कारण उसे निलंबित कर उक्त पंचायत के भृत्य जय प्रकाश बघेल को दोषी मानते हुए उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु दिनांक 14/11/2022 को जनपद पंचायत पिथौरा के CEO सनत महादेवा को निर्देशित किया गया था । उसी दिन जनपद पंचायत पिथौरा के CEO सनत महादेवा के द्वारा जय प्रकाश बघेल के विरुद्ध FIR दर्ज करने हेतु बसना थाना में आवेदन प्रस्तुत कि गई है । लेकिन बसना थाना में आजतक FIR दर्ज नहीं किया गया है । एक आर टी आई कार्यकर्ता ने बताया की इस संबंध में बसना थाना के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत भी जानबूझकर जानकारी नहीं दी जा रही है ।
जनपद सीईओ पिथौरा के द्वारा बसना थाना में लिखित शिकायत करने के बाद भी जय प्रकाश बघेल के खिलाफ आजतक रिपोर्ट दर्ज नहीं करने के कारण ग्रामीण उच्च स्तरीय शिकायत करने की तैयारी में हैं ।
Social Plugin