Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : राजासेवैया खुर्द में श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म पर झूम उठे श्रद्धालु

 




रुपानंद सोई 94242 - 43631

पिथौरा(झोल्टूराम)। पिथौरा से सटे हुए ग्राम राजासेवैया खुर्द में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान महिलाऐं, बुजुर्ग एवं खासकर बच्चे झूमने-नाचने लगे। भगवान श्रीकृष्ण की वेश में नन्हें बालक के दर्शन करने के लिए लोग लालायित नजर आ रहे थे।


मंगलवार को भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण की जन्म कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कथा वाचिका साध्वी राधिका किशोरी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने भक्तों का उद्धार व पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था। उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं।


भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग व उनके जन्म लेने के गूढ़ रहस्यों को साध्वी ने बेहद संजीदगी के साथ कथा प्रसंग सुनाते हुए बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तभी भगवान श्रीकृष्ण को देवकी के गर्भ से अवतरित होना पड़ा। 

कथा का संगीतमयी वर्णन सुन श्रद्धालुगण झूमते रहे। कथा वाचिका साध्वी राधिका किशोरी ने कहा कि भगवान की सच्चे मन से भक्ति और प्रार्थना करने से मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

यह भागवत कथा तुलाराम पटेल एवं मालिकराम पटेल के द्वारा अपने पिता स्व. श्री ठंडाराम पटेल  के स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं जो 01 अप्रेल से 07 अप्रेल 2023 तक चलेगा। प्रतिदिन कथा समापन के बाद भंडारा भी रखा गया है । 






Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement