रायपुर(झोल्टूराम)। आज भी प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है।राज्य में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में किसी ना किसी दिन बारिश हो रही है।
बेमौसम बारिश से आम जनता और किसान परेशान है। किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। वहीं आम जनता का जन जीवन प्रभावित हो रहा है।
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अंधड़ चलने के साथ बिजली भी गिर सकती है। द्रोणिका के प्रभाव के कारण प्रदेश में बारिश का माहौल बन रहा है। मौसम जानकारों का मानना है कि बादल और बारिश से तापमान में किसी भी प्रकार की कोई गिरावट नहीं होगी। प्रदेश में अंधड एवं गरज और बिजली के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है.
Social Plugin