Ad Code

Responsive Advertisement

महासमुंद : स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत




महासमुंद : नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के जरूरतमंदों के लिए राशि स्वीकृत किए है। जिसमें जिला मुख्यालय महासमुंद के वार्ड नम्बर 7 नयापारा की श्रीमती ऋषि वर्मा एवं वार्ड नम्बर 13 मंडी रोड महासमुंद की श्रीमती सुशीला कुर्रे, ग्राम परसकोल के श्री सुखुदास, ग्राम भोरिंग के श्री हरि राम साहू, श्री मनीष कुमार साहू, श्रीमती दीपिका टण्डन एवं श्रीमती प्रतिभा कोसरिया, ग्राम बरोंडाबाजार के श्री सचिन कुमार गायकवाड़, श्रीमती अश्वनी एवं श्रीमती अहिल्या गायकवाड़ के लिए राशि स्वीकृत किए है। इसी प्रकार बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम बांसकाटा की श्रीमती चेतन बाई एवं श्री दिलीप कुमार गिलहरे, ग्राम कन्हारपुरी के श्री प्रमेन्द कुमार कुर्रे तथा सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम मोहदा अमरकोट के श्री लिलेन्द्र साहू एवं श्री सूरज पटेल के लिए राशि स्वीकृत किए है।

संबंधित हितग्राही को स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड और स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। ताकि राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सके।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement