Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : जिंदा व्यक्ति का जारी कर दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, खुद को जीवित साबित करने के लिए काटने लगा है चक्कर




रूपानंद सोई 94242 - 43631 

सार
छत्तीसगढ के महासमुंद जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. पंचायत के द्वारा जिंदा व्यक्ति के नाम से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है अपने आप को जीवित साबित करने के लिए जगह जगह चक्कर काटने लगा है। उक्त मामले का क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

विस्तार
विकास खण्ड पिथौरा अंतर्गत ग्राम बरेकेल निवासी जयप्रकाश बघेल पिता पंचरा बघेल उम्र 31 वर्ष के नाम से दिनांक 03/02/2023 समय 14 बजकर 41 मिनट 26 सेकण्ड को रजिस्ट्रार (जन्म एवं मृत्यु) कार्यालय ग्राम पंचायत बरेकेल के द्वारा ऑनलाईन मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है उक्त मृत्यु प्रमाण पत्र में जयप्रकाश बघेल का दिनांक 15/01/2023 को मृत्यु होना दर्शाया गया है जबकी चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक जयप्रकाश बघेल अभी जीवित है और गांव में ही है। अब जयप्रकाश बघेल स्वंय को जिंदा साबित करने के लिए जगह जगह चक्कर काटने लगा है । 

कार्यालय ग्राम पंचायत बरेकेल में पदस्थ सचिव/रजिस्ट्रार (जन्म एवं मृत्यु) श्री रविलाल चौहान ने झोल्टूराम डॉट काम को बताया की मुझे कम्प्युटर चलाना नहीं आता है ग्राम पंचायत बरेकेल में पदस्थ भृत्य जयप्रकाश बघेल के द्वारा कम्प्युटर का पूरा काम किया जाता है । मेरे द्वारा दिनांक 03/02/2023 को जयप्रकाश बघेल के नाम से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है ।

कौन है जयप्रकाश बघेल जिसे जीवित को मृत बना दिया गया 
जयप्रकाश बघेल कार्यालय ग्राम पंचायत बरेकेल में भृत्य के पद पर कार्यरत है जयप्रकाश बघेल सुर्खियों में तब आया जब माह नवम्बर 2022 में ग्राम पंचायत बरेकेल में गोबर खरीदी में फर्जीवाडा का खुलासा हुआ उक्त ग्राम पंचायत के तात्कालिन सचिव श्रीमती श्वेत कुमारी माछु के द्वारा गोधन न्याय योजना एप का आई. डी. पासवर्ड जयप्रकाश बघेल को दे दिया गया था। जयप्रकाश बघेल के द्वारा उक्त आई. डी. पासवर्ड का खूलकर दुरूपयोग किया गया जयप्रकाश बघेल अपने स्वंय के नाम पर एवं अन्य लोगों के नाम पर कई लाख रुपये का गोबर खरीदी में फर्जीवाडा किया गया । पुरे मामले में जिला पंचायत सीईओ महासमुंद के द्वारा दिनांक 14/11/2022 को जयप्रकाश बघेल के खिलाफ थाना में FIR दर्ज कराने हेतु जनपद पंचायत पिथौरा के सीईओ को निर्देशित किया गया उसी दिन जनपद पंचायत पिथौरा के सीईओ के द्वारा थाना बसना में जयप्रकाश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है लेकिन लगभग चार माह बितने के बाद भी FIR दर्ज नहीं किया गया इसी तरह विगत कई सालों से बरेकेल पंचायत में सरपंच सचिव के साथ मिलीभगत कर स्वयं के नाम से कई लाख रूपये का गोलमाल कर चुके है ग्रामीणों के द्वारा कई बार उच्चस्तरीय शिकायत के बाद भी ठोस कार्यवाही नहीं होती है इसी तरह जयप्रकाश बघेल के प्रभाव के सामने शासन प्रशासन बौना नजर आता है ।

क्या कहते है ग्रामीण
उक्त पूरे मामले में ग्राम पंचायत बरेकेल के ग्रामीणों का कहना है कि गोबर खरीदी में भी यहां जमकर धांधली किया गया है आज तक कार्यवाही के नाम पर अधिकारियों के द्वारा केवल खानापूर्ति किया गया है जयप्रकाश बघेल  गोबर खरीदी में फर्जीवाडा का दोषी है पंचायत में यहां आये दिन कुछ न कुछ होते रहता है यहां के ग्रामीणों को शासन के किसी भी योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है पूरी योजना चुनिंदा लोगों में ही सिमटा हुआ है कई बार शासन प्रशासन से गोहार लगाने के बाद भी अधिकारी कुम्भकर्णी निंद्रा से नहीं जाग पा रहे हैं । इसलिए यहां के ग्रामीण शासन के महात्वकांक्षी योजानाओं से वंचित हो रहे हैं।





Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement