winter session of chhattisgarh assembly
रायपुर(झोल्टूराम) : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र दो से छह जनवरी तक चलेगा।शीतकालीन सत्र के दूसरे चरण की बैठकें आज से शुरू हो रही है।
पहले दिन भानुप्रतापपुर उपचुनाव में निर्वाचित कांग्रेस विधायक सावित्री मनोज मंडावी सदस्यता की शपथ लेंगी।
कार्यसूची के मुताबिक प्रश्न काल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा और समितियों के प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाएंगे और कुछ की समयावधि में वृद्धि का प्रस्ताव होगा।
दूसरी ओर भाजपा विधायक कल स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा मचा सकतें हैं। जानकारी के अनुसार पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में भाजपा हर दिन स्थगन लाने का निर्णय ले सकती है। भाजपा ने कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में किए गए वादों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। बता दें कि भाजपा कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादा किया था। चार वर्ष बीत गए, नियमितीकरण नहीं हो सका है। नियमितीकरण और अनुकंपा नियुक्ति को लेकर प्रदेश में लोग आंदोलनरत हैं, इन्हीं मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा मचा सकतें हैं।
Social Plugin