Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : कई सालों से एक ही जगह में जमे हूए हैं पंचायत सचिव, शासन के आदेश का नहीं हो रहा है पालन

रूपानंद सोई  94242 - 43631 

महासमुंद (झोल्टूराम) : कई सालों से एक ही पंचायत में बैठे पंचायत सचिव कर रहे हैं मनमानी खबर है कि इन्हें दूसरे जगह तबादला करने हेतु विगत कई सालो से मंत्रालय से आदेश जारी होते रहा है। उपसंचालक पंचायत द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शासकीय पत्र जारी कर उनके जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के ऐसे सचिवों की सूची तैयार करने को कहा गया है , जो या तो अपने गृह ग्राम में पदस्थ हैं या एक ही पंचायत में 10 वर्षो से जमे है। पत्र में लिखा गया है कि एक ही पंचायत मे जमे होने के कारण पंचायत सचिव मनमानी करते है और पंचायत का कार्य सुचारु ढंग से नही हो पाता। लेकिन एक ही पंचायत में जमे हुए पंचायत सचिव एवं अधिकारियों का तालमेल बहुत अच्छे से बने रहने के कारण कई साल बितने के बाद भी गृह ग्राम में पदस्थ सचिव एवं एक ही पंचायत में 10 वर्षो से पदस्थ सचिवों का सूची अबतक नहीं बन पाया और न ही उन पंचायत सचिव का स्थानांतरण हो सका । कभी कभार तबादला आदेश जारी हो भी जाता है तो उस तबादला आदेश का पालन नहीं होता है ।

गृह ग्राम पंचायत में पदस्थ पंचायत सचिव को तत्काल हटाने के निर्देश 

गृह ग्राम पंचायत में पद्स्थ ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण के संबंध में छत्तीसगढ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का पत्र क्रमांक/पंचा-3143/पंग्राविवि/2009/1497 दिनांक 16/09/2009 के माध्यम से  राज्य शासन द्वारा लिए गये निर्णय  अनुसार उन ग्राम पंचायत सचिवों को जो अपने गृह ग्राम पचांयत में पदस्थ है , उनका तबादला जिले के भीतर की अन्य ग्राम पंचायतों में तत्काल किये जाने का निर्देश है । 

पंचायत सचिव जो एक ही पंचायत में 10 वर्ष से पदस्थ है उन्हे भी हटाने के निर्देश 

ऐसे ग्राम पंचायत सचिव जो एक ही ग्राम पंचायत में लगभग 10 वर्ष से पदस्थ है । कूछ पंचायत सचिव ऐसे भी हैं जो अपने गृह ग्राम में पदस्थ है । एक ही पंचायत में लम्बे समय से पदस्थ रहने से सचिवों द्वारा अपने मनमानी ढंग से ग्राम पंचायत का कार्य किया जा रहा है कई पंचायत सचिव ऐसे भी है जो आर्थिक अनियमिताता के जांच में दोषी भी पाये गये हैं फिर भी उन सचिवों के खिलाफ विभाग द्वारा आजतक कोई कार्यावाही नहीं किया जा रहा है तथा ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायत सचिवों के मध्य आपसी सामंजस्य के अभाव के कारण भी ग्राम पंचायत में संचालित योजनाओं के बेहत्तर क्रियान्वयन में बाधा उतपन्न हो रही है । ऐसे पंचायत सचिवों को तत्काल हटाने हेतु पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ शासन द्वारा दिनांक 30/07/2021 को आदेश जारी किया गया है लेकिन महासमुंद जिले में उक्त आदेश का आजतक पालन नहीं हो रहा है । 

जनपद पंचायत पिथौरा में पदस्थ पंचायत अधिकारी श्री सुशील चौधरी से पुछे जाने पर की जनपद पंचायत पिथौरा में ऐसे कितने पंचायत सचिव अपने गृह ग्राम पंचायत में पदस्थ हैं तथा कितने पंचायत सचिव एक ही पंचायत में विगत 10 वर्ष से पदस्थ हैं के बारे उन्होने बताया की - 

ग्राम पंचायत सल्डीह में श्री गौरीशंकर दास

ग्राम पंचायत ढोढरकसा में श्री श्यामसूंदर पात्र 

ग्राम पंचायत पेण्ड्रावन में श्री जनेश्वर निषाद 

ग्राम पंचायत भुरकोनी में श्री मांगीलाल निषाद

ग्राम पंचायत उतेकेल में श्री सत्यानंद बांक 

ग्राम पंचायत माटीदरहा में श्री मोहितराम साहू 

ग्राम पंचायत  दुरुगपाली में श्री पवन पटेल 

ग्राम पंचायत बगारदरहा श्री दुबराज साहू  

ये सभी अपने गृह ग्राम पंचायत में कई सालों से पदस्थ हैं और भी हो सकते है तथा कितने पंचायत सचिव 10 वर्ष से एक पंचायत में पदस्थ हैं के बारे में मुझे  जानकारी नहीं है पूरी जानकारी सूर्यदेव तिवारी जी ही बता सकते हैं । उन्होने ये भी बताया की दो दिन पहले ग्राम पंचायत उतेकेल के सचिव श्री सत्यानंद बांक और ग्राम पंचायत माटीदरहा के सचिव श्री मोहितराम साहू  का स्थानांतरण आदेश जारी हो चुका है ।  

इसी तरह पूरे जिले में अपने गृह ग्राम पंचायत एवं एक ही ग्राम पंचायत में लगभग 10 वर्ष से पदस्थ ग्राम पंचायत सचिवों का एक बडा आंकडा हो सकता है ।   

 


Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement