Ad Code

Responsive Advertisement

पंचायत रिकार्ड में भारी गोल-माल , प्रभार में नये सचिव को मिला 22 नग कोरा रजिस्टर

 



रूपानंद सोई  94242 - 43631 


पिथौरा - देखा जाये तो जिन ग्राम पंचायतो से सचिवो के स्थानांतरण होते है वह स्थानांतरित होने के उपरांत भी अपनी ग्राम पंचायते छोड़ने एवं नई पंचायतो के प्रभार लेने देने से कतराते नजर आते हैं या तो फिर आधी-अधुरी प्रभार देकर चले जाते हैं जिसका मुख्य कारण यह भी माना जा रहा है कि जो कार्य उनके कार्यकाल में कराये गये उसका फायदा कोई और न उठा पाये या तो फिर पंचायत में किये गये भ्रष्टाचार कि लिपापोती करने के कारण महिनों बीत जाने के बाद भी सम्पूर्ण प्रभार नहीं दिया जाता है भले ही ग्राम पंचायत के विकास कार्य क्यों न रूक जाये इससे उनको कोई लेना देना नहीं रहता है।

       स्थानांतरित हुए सचिवो द्वारा अपना प्रभार में नये सचिवो को पंचायत का सम्पूर्ण दस्तावेज नहीं सौंपना ये कोई नई बात नहीं  है । जिससे साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि एक तरफ शासन के नियमों की अनदेखी की जा रही है तो दूसरी ओर पंचायत सचिवो के द्वारा अपनी पुरानी पंचायतो के लेखा जोखा कभी पूरा न  कर अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतना आम बात है।

     मिली जानकारी अनूसार जनपद पंचायत पिथौरा से जारी आदेश क्रमांक 2859/स्था./ज.प./ दिनांक 23/09/2021 के तहत ग्राम पंचायत देवसराल के तात्कालिन सचिव सुभाष साहू (वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत सागुनढाप) के द्वारा नये सचिव को दिनांक 29/10/2021 को प्रभार दिया गया जिसमें बैंंक पास बूक को मिलाकर कूल 48 अभिलेख प्रदान किया गया है । जिसमें से 22 पंजी बिना संधारण किये कोरा रजिस्टर प्रभार में दी गई है जो इस प्रकार है - 

1. लेजर पंजी 

2. रसीद बुक 

3. संदाय प्रमाणक  

4. प्रतिभूति बंधपत्र 

5. मास की रसीद 

6. अनुपयोगी स्टाक पंजी 

7. अनुदान पंजी 

8. जुर्माना रजिस्टर 

9. निवेश पंजी 

10. प्रस्ताव रजिस्टर 

11. स्थावर संपति पंजी 

12. रसीद तथा संदाय लेखे 

13. भाटक रेंट पंजी 

14. रसीद पुस्तकों का स्टाक 

15. विवाह पंजी 

16. कांजी हाउस पंजी 

17. निरिक्षण पंजी 

18. चेक जारी पंजी 

19. पलायन पंजी 

20. आवक पंजी 

21. जावक पंजी 

22. मांग वसूली पंजी 

प्रभार सूची के अनुसार उपरोक्त सभी पंजी संधारित किये बिना कोरा रजिस्टर नये सचिव को तत्कालिन सचिव सुभाष साहू के द्वारा प्रदान किया गया है । 

सबसे चौकाने वाली बात यह है कि उक्त पंचायत से ग्राम सभा उपस्थिति पंजी गायब है । उक्त पंचायत में हो रहे ग्राम सभाओं में ग्रामवासीयों की भागीदारी की कोई रिकार्ड ही नहीं है । 

ग्राम पंचायत देवसराल को विभिन्न विकास कार्यों के नाम से अबतक करोडों रूपये शासन से प्राप्त हुए है उस राशि का पंचायत में कोई लेखा-जोखा संधारित न रखना सभी कायदे कानून ताक में रखकर जिम्मेदारों द्वारा कार्य करना , न उन्हें जांच की चिंता है और न अधिकारियों का डर है ।

इसमें से सभी अति महत्वपूर्ण पंजी हैं फिर भी पंचायत द्वारा संधारित न करना पंचायत एवं विभाग के काम - काजों की स्तर का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है । आपको बता दें आवक-जावक पंजी निरंक है इसका मतलब उक्त पंचायत में किसी भी प्रकार के दस्तावेजों का अदान-प्रदान नहीं किया गया है ।

इसी तरह निरिक्षण पंजी निरंक है तो ग्राम पंचायत देवसराल में किये गये विकास कार्यों या शासन द्वारा संचालित अनेकों योजनाओं का किसी भी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा निरिक्षण नहीं किया गया। पंचायत के अधिकारियों द्वारा अपने कार्यालय में बैठे-बैठे उक्त पंचायत का निरिक्षण एवं सत्यापन कर दिया गया है ।

किन-किन फर्म एवं व्यक्तियों को कौन-कौन से कार्य एवं सामाग्री हेतु राशि भुगतान किया गया है की जानकारी व्हाउचर पंजी में संधारित किया जाता है लेकिन उक्त प्रभार सूची में ये पंजी भी संधारित नहीं है । 

पिथौरा विकास खण्ड में ये कोई एक पंचायत का मामला नहीं है इसी तरह कई पंचायतें हैं अधिकारी ये सब जानकार भी मुकदर्शक बनकर बैठे रहते हैं क्योंकि इन्हीं पंचायतो से इनकी जेबें भरती रहती है ।  





 

 




Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement